विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
संवाददाता संजीव शर्मा
स्लगन---- करीला माता के दर्शन करने पिंड भरते हुए निकला युवक।
गंजबासौदा नगर के हरदू खेड़ी ग्राम से काली पत्थर निवासी लाखन सिंह लोधी उम्र 35 वर्ष पिंड भरते हुए करीला धाम के लिए निकले माता जानकी मंदिर करीला धाम अशोक नगर जिले में स्थित है सड़क मार्ग से दूरी लगभग 70 किलोमीटर है जहां पहुंचने में 15 से 20 दिन का समय लगता है यात्रा शुरू करने से पूर्व लखन लोधी ने काली पठार स्थित काली माता व शिव और हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना की और अपना सफर प्रारंभ किया इसके साथ उनके माता-पिता पत्नी बच्चे साथ चल रहे हैं एक हाथ ठेले पर जरूरत का सामान और भगवाधारी झंडा लगा हुआ है और पैशै से वह एक ट्रक ड्राइवर है वह क्षेत्र में सुख शांति और समृद्धि के लिए मन्नत लेकर माता जानकी के दरबार पिंड भरते हुए जा रहे हैं।