खबर भोपाल : NN81

Notification

×

Iklan

खबर भोपाल : NN81

07/02/2024 | February 07, 2024 Last Updated 2024-02-07T16:25:26Z
    Share on

 संवाददाता मुबीन मंसूरी

बैरसिया जिला भोपाल




भोपाल जिले में रतुआ रतनपुर और निशातपुरा में फैक्ट्री है मनीष पटाखा सेंटर । बैरसिया रोड स्थित रतुआ रतनपुर में एक फैक्ट्री है और तीन पटाखा दुकानें हैं। ये रहवासी इलाके से तो दूर है, लेकिन मेन रोड के करीब है। ऐसे में यदि कोई हादसा है तो जनहानि भी हो सकती है। निशातपुरा फाटक से 50 मीटर से दूर पटाखा हाउस है। इसके पास ही पेट्रोल पंप भी है। यहां पहले पटाखें की दुकान में आग लग चुकी है।