संवाददाता मुबीन मंसूरी
बैरसिया जिला भोपाल
भोपाल जिले में रतुआ रतनपुर और निशातपुरा में फैक्ट्री है मनीष पटाखा सेंटर । बैरसिया रोड स्थित रतुआ रतनपुर में एक फैक्ट्री है और तीन पटाखा दुकानें हैं। ये रहवासी इलाके से तो दूर है, लेकिन मेन रोड के करीब है। ऐसे में यदि कोई हादसा है तो जनहानि भी हो सकती है। निशातपुरा फाटक से 50 मीटर से दूर पटाखा हाउस है। इसके पास ही पेट्रोल पंप भी है। यहां पहले पटाखें की दुकान में आग लग चुकी है।