मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप अंतर्गत शत-प्रतिशत मतदान के लिए किया जागरूक : NN81

Notification

×

Iklan

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप अंतर्गत शत-प्रतिशत मतदान के लिए किया जागरूक : NN81

19/02/2024 | February 19, 2024 Last Updated 2024-02-19T16:28:22Z
    Share on

 *ब्यूरो चीफ अनिल जोशी दुर्ग (छ.ग.)*

*समाचार*


*मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप अंतर्गत शत-प्रतिशत मतदान के लिए किया जागरूक*



       दुर्ग, 17 फरवरी 2024/ जिला शिक्षा अधिकारी  अभय जायसवाल के निर्देश पर आज जिले के विभिन्न शासकीय विद्यालयों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुर्सीपार के विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर एवं घर-घर दस्तक देकर खुर्सीपार क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान का महत्व बताया और लोकसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने को कहा।


       स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के विद्यार्थियों ने मतदान जागरूकता के संदेश के साथ बड़ी संख्या में एकत्रित होकर गांव नगपुरा में लंबी रैली निकालकर लोगों को मतदान हेतु  जागरूक किया गया।


शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय कोसा नगर भिलाई के विद्यार्थियों ने स्वीप फॉर्मेशन बनाकर मतदान का संदेश दिया। इसी प्रकार अन्य शासकीय विद्यालयों ने शहर एवं ग्राम स्तर पर रैली निकालकर, मानव श्रृंखला बनाकर, घर-घर दस्तक देकर, नुक्कड़ नाटक एवं विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन कर दुर्ग जिले के मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया।