विधानसभा सत्र के प्रश्न काल में सुसनेर विधायक ने रखी यह मांग : NN81

Notification

×

Iklan

विधानसभा सत्र के प्रश्न काल में सुसनेर विधायक ने रखी यह मांग : NN81

11/02/2024 | February 11, 2024 Last Updated 2024-02-11T11:26:56Z
    Share on

 जिला आगर मालवा से

 रिपोर्टर मोहम्मद आलम खान

खबर


आगर मालवाः विधानसभा सत्र के प्रश्न काल में सुसनेर विधायक ने रखी यह मांग



सुसनेर विधायक भैरोंसिंह परिहार बापू द्वारा विधानसभा में की कई मांगे रखी गई व क्षेत्र से जुडी समस्याओं से अवगत कराया। प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी की गारंटी योजना के तहत गेहूं की फसल को ₹2700 क्विंटल खरीदा जाए, मां बगलामुखी का भव्य महालोक के रूप में निरमाण कराया जाए, कुंडलिया सिंचाई योजना में छुटे सुसनेर विधानसभा के सभी गांवों को जोडा जाए,


सुसनेर विधानसभा में अव्यवस्थित बिजली व्यवस्था को सुधारा जाए व ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जाए, सुसनेर विधानसभा के अंतर्गत आने वाली सभी गौशालाओं को राज्य सरकार द्वारा पूर्ण रूप से संचालित किया जाए, राज्य सरकार द्वारा संचालित गौशालाओं में कम से कम ₹50 प्रति गाय के हिसाब से गौशालाओं में बजट दें, वहीं सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के किन्हीं भी रोड निर्माण को बजट में शामिल नहीं किए जाने पर भी नाराजगी जताई। इन मुद्दों पर विधानसभा सत्र में प्रश्न काल में सुसनेर विधायक ने समस्याओं से अवगत कराते हुए मांगे रखी।