पुलिस को मिली बड़ी सफलता : NN81

Notification

×

Iklan

पुलिस को मिली बड़ी सफलता : NN81

20/02/2024 | फ़रवरी 20, 2024 Last Updated 2024-02-20T07:22:38Z
    Share on

 जिला आगर मालवा से

रिपोर्टर मोहम्मद आलम खान


 खबर


ग्राम उमरिया स्थित सौर उर्जा प्लांट में हुई चोरियों की पतारसी में सुसनेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पांच आरोपीयो को किया गिरफ्तार एवं चोरी गया माल किया वरामद



पुलिस अधीक्षक आगर मालवा विनोद कुमार सिंह द्वारा विगत दिनों थाना सुसनेर क्षेत्र के ग्राम उमरिया स्थित सौर उर्जा प्लांट में घटित चोरी की वारदातों को पता लगाने व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए निर्देश दिए गए थे एवं इस हेतु एक एसआईसी का गठन किया गया था। निर्देशो के पालन में विशेष अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री निशा रेट्टी के मार्ग- दर्शन व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुसनेर सुश्री पल्लवी शुक्ला के नेतृत्व में थाना प्रभारी अनिल मालवीय द्वारा थाना के पुलिस बल की विशेष टीम के माध्यम से थाना क्षेत्र के ग्राम उमरिया स्थित सौर उर्जा प्लांट मे हुई चोरियों का खुलासा करते हुऐ आरोपीगण कुल 05 को गिरफ्तार किया गया।


आरोपीगणो से पूछताछ के दौरान पूछताछ आरोपियों ने स्वीकार किया कि प्रातः व रात्रि में सौर उर्जा प्लांट की रेकी कर रात्रि में अलग-अलग दिनांक को सौर प्लांट की बाउण्ड्री की तार की जाली को प्लायर की मदद से काटकर सौर उर्जा प्लेटो मे कनेक्टेड कॉपर केबल को काटकर चोरिया करना स्वीकार किया, आरोपीगणो से अन्य अपराध में चोरी गए मधुका के संबंध मे पुछताछ जारी है व वारदात में सम्मिलित अन्य फरार आरोपीगणो की तलाश जारी है।