ब्रेकिंग न्यूज़
स्लग, मैनपुरी आगरा एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने चौकीदारों को बांटी साइकिल पहिनाई जैकेट और पगड़ी
एंकर, मैनपुरी आपको बताते चलें आगरा एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ वार्षिक निरीक्षण के लिए दो दिवसी मैनपुरी पहुंची उन्होंने पहले दिन पुलिस लाइन दूसरे दिन थाना दन्नाहार का निरीक्षण के दौरान अभिलेखों की भी जांच की और थाना व महिला हेल्प डेस्क में साफ़ सफाई रखने का निर्देश दिया
और थाने में एडीजी के द्वारा वृक्षारोपण करने के बाद थाने के अन्तर गति आने वाले सभी चौकीदारों को साइकिल जैकेट और पगड़ी देकर उन्हें सम्मानित किया एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने कहा है कि चौकीदार पुलिस की तीसरी आंख होती है
जबकि पुलिस को गांव गांव से मदद पहुंचाने में चौकीदार की अहम भूमिका होती है
जिससे कि अपराध को रोका जा सकेइस मौके पर एडीजी अनुपम कुशेश्ट के अलावा मैनपुरी पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास जी सीओसिटी संतोष कुमार थाना दन्नाहार प्रभारी मौजूद रहे मैनपुरी