खबर मिर्ज़ापुर : NN81

Notification

×

Iklan

खबर मिर्ज़ापुर : NN81

20/02/2024 | फ़रवरी 20, 2024 Last Updated 2024-02-20T11:31:19Z
    Share on

 गंगा नदी पर रामपुर घाट में पक्का पुल के निर्माण सहित जनपद की कई सड़क योजनाओं को लेकर कैबिनेट मंत्री श्री आशीष पटेल ने पीडब्लूडी मंत्री श्री जितिन प्रसाद से की मुलाकात



मीरजापुर/ लखनऊ, 20 फरवरी

मीरजापुर जनपद के विकास को लेकर अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार में मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी निरंतर प्रयासरत हैं। इसी के मद्देनजर कैबिनेट मंत्री श्री आशीष पटेल जी ने प्रदेश के लोकप्रिय लोक निर्माण विभाग के मंत्री श्री जितिन प्रसाद से मुलाकात की एवं मीरजापुर जनपद के रामपुर घाट पर गंगा नदी पर पक्का पुल निर्माण की वित्तीय स्वीकृति व जनपद के अन्य संपर्क मार्गों के निर्माण की स्वीकृति की मांग की। श्री आशीष पटेल की अपील पर पीडब्लूडी मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने उनकी मांगों पर तत्काल अग्रिम कार्यवाही का आश्वासन दिया। 

कैबिनेट मंत्री श्री आशीष पटेल ने रामपुर घाट पर पक्का पुल के निर्माण के स्वीकृति के अलावा वन विभाग के अंतर्गत आने वाली हलिया क्षेत्र की सड़कों एवं पहाड़ी ब्लॉक के दाँती क्षेत्र की सड़को के निर्माण की स्वीकृति का मुद्दा भी उठाया, जिसे पीडब्लूडी मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने शीघ्र ही पूरा करने का आश्वासन दिया। 

श्री आशीष पटेल का कहना है कि रामपुर घाट पर पक्का पुल के निर्माण से जनपद में विकास को गति मिलेगी एवं भदोही और मीरजापुर के बीच आवागमन तेज हो जायेगा।

इसके साथ ही वन विभाग के अंतर्गत आने वाली हलिया क्षेत्र की सड़कों एवं पहाड़ी ब्लॉक के दाँती क्षेत्र की सड़को के निर्माण से दशकों पुरानी माँग भी पूरी हो जाएगी


शुभम् तिवारी

मिर्जापुर उत्तर प्रदेश