जिला सिवनी निक्की ठाकुर संवाददाता जिला ब्यूरो मध्य प्रदेश
--------------------------------------------------
केवलारी- बेनगंगा प्रेस संगठन सोसायटी ने नगर परिषद सभागार मे जैन संत शिरोमणि श्री विद्या सागर जी महाराज को श्रीमति सुनीता बघेल अध्यक्ष नगर परिषद, देवीसिंह बघेल जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा सिवनी,अरूण चौरसिया पूर्व अध्यक्ष जल उपभोक्ता संस्था ,सुनील निर्मल चंद्र जैन कपड़ा व्यवसायी ,बेनगंगा प्रेस संगठन सोसायटी के सुधीर "नंदू" पांडेय, रमाशंकर महोबिया, रफीक खान, राकेश आत्मपूज्य, स्वप्निल उपाध्याय, निक्की ठाकुर, विनोद सिसोदिया, पवन बघेल, धरमचंद जैन, कलीम नस्सू खान ,श्रीमति जमुना अहिरवार उपास्तिथी मे महाराज -श्री की
आदमकद प्रतिमा मे फूल मालाओं ओर पुष्प अक्षत अर्पित कर श्रृद्धा सुमन अर्पित कर उपास्तिथ साथियों ने बताया कि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज मानवता, करुणा एवं त्याग की प्रतिमूर्ति थे परमपूज्य संत शिरोमणि 108 आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का समाधिस्थ होना देश की अपूर्णीय क्षति है। महाराज जी के विचार प्रकाश स्तंभ बनकर सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ के चंद्रगिरी में जैन आचार्य विद्यासागर महाराज ने 18 फरवरी 2024, रात्रि 02ः35 बजे समाधि दी गयी,
दिगंबर मुनि परंपरा के आधार पर आचार्य विद्यासागर महाराज ने छत्तीसगढ़ के चन्द्रगिरि तीर्थ में शनिवार (17 फरवरी) देर रात 2:35 बजे अपना शरीर त्याग दिया था। पूर्ण जागृतावस्था में उन्होंने आचार्य पद का त्याग करते हुए 3 दिन का उपवास लिया था और अखंड मौन धारण कर लिया था, जिसके बाद उन्होंने प्राण त्याग दिए। उनका त्याग ओर परोपकार सदैव स्वर्ण अक्षरो पर अंकित रहेगा ।