कानपुर भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा युवा संवाद सम्मेलन का आयोजन : NN81

Notification

×

Iklan

कानपुर भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा युवा संवाद सम्मेलन का आयोजन : NN81

20/02/2024 | फ़रवरी 20, 2024 Last Updated 2024-02-20T16:44:31Z
    Share on

 खबर: कानपुर भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा युवा संवाद सम्मेलन का आयोजन



भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार पिछडा वर्ग मोर्चा

द्वारा प्रत्येक जिले में युवा सम्बाद सम्मेलन आयोजित किये जा रहे हैं। इस श्रृंखला में अज भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा कानपुर उत्तर द्वारा युवा सम्बाद सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता पिछड़ा मोर्चा के

जिलाध्यक्ष अनुभव कटियार ने की।


विशिष्ट अतिथि सांसद

अकबरपुर लोक सभा देवेन्द्र सिंह भोले एवं मुख्य वक्ता के रूप में

कल्यानपुर विधायक नीलिमा कटियार, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के महामंत्री विनय वर्मा एवं पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश राय,जिला महामंत्री एवं मोच्चा प्रभारी जितेन्द्र शर्मा, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष दीपू पाण्डेय ने बताया कि युवा इस देश की एकता और अखण्डता को कायम रखते हुए भारत को विश्वगुरू बनाने में अपना शत प्रतिशत दे रहा है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सांसद देवेन्द्र सिह

भोले ने युवाओं को स्वामी विवेकानन्द के जीवन से प्रेरित होकर देश के प्रति अपने समर्पण और अपनी संस्कृति को सदैव सर्वोपरि रखने का युवाओं


से संकल्प करवाया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विधायक नीलिमा कटियार ने सम्मेलन में उमड़े हजारों की संख्या में विशाल ओबीसी वर्ग से उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि मोदी सरकार युवाओं के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण अपनी कई कल्याणकारी योजनाओं जैसे

अग्निवीर भर्ती, पुलिस भर्ती, स्किल डेवलपमेन्ट के माध्यम से कर रही है। साथ ही ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा एवं ओबीसी वर्ग के युवा मेडिकल छात्रों हेतु 27 प्रतिशत का आरक्षण मोदी जी के नेतृत्व में ही

सुनिश्चित हो पाया है। मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनुभव कटियार ने उपस्थित युवाओं में हुंकार भरते हुए बताया कि आज भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जिसने ओबीसी वर्ग को उसका सम्मान


दिलाया है। इस अवसर पर सम्मेलन में कार्यक्रम संयोजक महामंत्री शिवम, सह संयोजक स्वामी नाथ गिरि सहित अनेको कार्यकर्ता गण उपस्थित

रहे।


संवाददाता: प्रवीण त्रिपाठी कानपुर नगर