सीसीआई पार्क में फिर उड़ी तिरंगे के सम्मान की धज्जियां : NN81

Notification

×

Iklan

सीसीआई पार्क में फिर उड़ी तिरंगे के सम्मान की धज्जियां : NN81

16/02/2024 | फ़रवरी 16, 2024 Last Updated 2024-02-16T07:30:19Z
    Share on

 *सीसीआई पार्क में फिर उड़ी तिरंगे के सम्मान की धज्जियां*


एमपी गुना से जगदीश राठौर की रिपोर्ट



विद्यार्थी परिषद ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन, नेता प्रतिपक्ष ने की कार्रवाई कर जमीन वापस लेने की मांग

(सीताराम नाटानी) गुना-(ईएमएस)।  शहर के संजय स्टेडियम के बाहर सीसीआई पार्क में फटे तिरंगे फरमाने का मामला फिर से सामने आया है। मामला सुर्खियों में आने के बाद उक्त तिरंगे की जिम्मेदारी संभाल रही संस्था ने आनन-फानन में तिरंगा उतवाया दिया। मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आपत्ति जताते हुए इसे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान बताया।


इस मौके पर विद्यार्थी परिषद ने एसडीएम को आवेदन सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग की। इधर कांग्रेस की ओर से नपा में नेता प्रतिपक्ष शेखर वशिष्ठ ने कलेक्टर को पत्र लिखकर फिर से कटा फटा तिरंगा फहराने पर बार-बार हो रहे फ्लैग कोड ऑफ इंडिया के नियमों के उल्लंघन पर आयोजकों पर कार्रवाई कर जमीन वापस लेने की मांग की।