बदनावर नगर पंचायत का साफ सफाई पर ध्यान नही नालियां चोक मछरों की भरमार : NN81

Notification

×

Iklan

बदनावर नगर पंचायत का साफ सफाई पर ध्यान नही नालियां चोक मछरों की भरमार : NN81

20/02/2024 | फ़रवरी 20, 2024 Last Updated 2024-02-20T14:18:26Z
    Share on

 *बदनावर नगर पंचायत का साफ सफाई पर ध्यान नही नालियां चोक मछरों की भरमार*


धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया 





बदनावर। नगर पंचायत बदनावर में नालियों की साफ-सफाई न होने से नालियां चौक पड़ी है ऐसे में नालियों में पानी भरा होने से घरों में मक्खी मछर पनप रहे है। जिससे आये दिन बच्चे बड़े सभी बीमार हो रहे है लोगों का आरोप है कि कई बार नगर पंचायत में गुहार लगाने के बाद भी समस्या का हल नहीं हो रहा है। यहां सिर्फ सफाई के नाम पर औपचारिकता पूरी कर दी जाती है।


नगर पंचायत बदनवार में दर्जनों सफाई कर्मी तैनात हैं।जो कागजों पर तो प्रतिदिन कस्बे में सफाई करते दिखाई देते हैं लेकिन हकीकत देखी जाए तो यह कस्बे की कई गलियों में सफाई के लिए कभी पहुंचते ही नहीं हैं।। इस बात की गवाही चौपाटी रोड से दादावाड़ी तक कि गंदगी से भरी नालियां देती हैं। सफाई कर्मियों के न आने से संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा भी हमेशा बना रहता है। कस्बे के लोगों ने नगर पंचायत को 3 से 4 बार अवगत करा दिया है फिर भी नालियों की सफाई नही हो रही है रहवासियों ने मांग की है कि इस समस्या पर भी ध्यान दिया जाए और  जिससे लोगों की मुश्किलें दूर हो सकें।