सर्व यादव समाज ने कलेक्टर से मांगा न्याय, शहीद साधराम यादव के परिवार को सहायता की उम्मीद : NN81

Notification

×

Iklan

सर्व यादव समाज ने कलेक्टर से मांगा न्याय, शहीद साधराम यादव के परिवार को सहायता की उम्मीद : NN81

07/02/2024 | February 07, 2024 Last Updated 2024-02-07T13:49:52Z
    Share on

 *सर्व यादव समाज ने कलेक्टर से मांगा न्याय, शहीद साधराम यादव के परिवार को सहायता की उम्मीद*

जिला - बालोद 


आज दिनांक 07 /02 /2024 दिन बुधवार को सर्व यादव समाज जिला बालोद द्वारा ज्ञापन बालोद कलेक्टर महोदय जी को सौंपा गया l सर्व यादव समाज द्वारा ज्ञापन में कहा गया कि कवर्धा जिला के बोरला विकासखंड के ग्राम लालपुरकला में स्वर्गीय साधराम यादव जी की हत्या में शामिल लोगों को कठोर से कठोर सजा दिया जाय l यादव समाज इस घटना से बहुत ही आहत हुआ है और पूरा बालोद जिला के यादव समाज चाहता है की साध राम यादव जी के परिवार को जल्द ही न्याय प्राप्त हो l उसके परिवार को नौकरी दिया जाय l उस परिवार को सहायता राशि दिया जाय l विशेष टीम CBI या CID गठित कर जांच तत्काल किया जाय l ज्ञापन को देने के लिए सर्व यादव समाज के समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित रहे - संरक्षक श्री राकेश यादव जी, संरक्षक श्री हीरा लाल यादव जी, अध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार यादव जी, श्री चंद्रहास यादव जी, अशोक कुमार यादव जी, श्री हितेश्वर श्याम जी, श्री सालिक राम यादव जी, श्री हिमन लाल यादव जी, श्री देवव्रत यादव जी, श्री रिखी राम यादव जी, श्री गुलाब यादव जी, श्री ताम्रध्वज यादव जी, एवम् समस्त शाखा के जिला वा सर्किल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कार्यकारिणी गण भारी संख्या में उपस्थित होकर अपनी अपनी संवेदनाएं भावनाएं व्यक्त किए  l