विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
संवाददाता संजीव शर्मा
स्लगन धनवंतरी का स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया*
*गंजबासोदा- आज होटल बारही पैलेस सिरोंज चौराहे पर धनवंतरी आयुर्वेद शिविर का शुभारंभ किया गया शुभारंभ में धनवंतरी के डॉ मन्जीत सिंह नोएडा डॉ उमाकान्त विरथरे आगरा डिस्ट्यूब्यूटर दिव्यांशु शर्मा के द्वारा थायरॉइड शुगर लकवा चर्मरोग सांस स्किन आदि के संबंध में जाँच कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवम् दवाई वितरण की गई स्वास्थ्य सिबीर में लगभग 200 से ऊपर मरीज़ो की जाँच की गई कार्यक्रम के शुभ अबसर पर पूर्व विधायक श्री निशंक कुमार जैन समाजसेवी श्री सुनील बाबू पिगले डॉ अशोक रोहले महेश शर्मा फ़ोज़ी मुनीम शर्मा अपूर्व जैन आदेश जैन डॉ लोकेंद्र ओमप्रकाश गुप्ता रक्षा समिति के प्रदीप सिलावट हेमंत व्यास भावना रश्मि प्रियांशु गुप्ता आदि उपस्थित थे*
*कार्यक्रम के उपरांत शिव ट्रेडर्स धन्वंतरि डिस्ट्यूब्यूटर केंद्र राजेंद्र नगर चौराहेशुभारम्भ किया*
*अगले माह में पुनः उच्च स्तर पर कैम्प लगाया जायेगा उक्त जानकारी उक्त जानकारी गुप्त जानकारी महेश शर्मा फौजी द्वारा दी गई*