ट्रेक्टर चोर पुलिस गिरफ्त मे, बांगो पुलिस कि कार्यवाही : NN81

Notification

×

Iklan

ट्रेक्टर चोर पुलिस गिरफ्त मे, बांगो पुलिस कि कार्यवाही : NN81

02/02/2024 | February 02, 2024 Last Updated 2024-02-02T08:45:37Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपूत


ट्रेक्टर चोर पुलिस गिरफ्त मे, बांगो पुलिस कि कार्यवाही। 



चोटिया निवासी नानक सिंह सैनी पिता महेन्दर सिंह थाना बांगो ने शिकायत दर्ज कराई थी कि खड़े ट्रेक्टर क्रमांक सीजी-12-एएन-1798 जिसकी कीमती 4,10,000 रुपये है जिसे अज्ञात चोर द्वारा चोरी क़र ली गई, तत्काल थाना बांगो में अपराध क्रमांक 28/2024 धारा 379 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। मामले के अज्ञात आरोपी का  पतासाजी किया गया जहाँ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के दिशा निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नेहा वर्मा के मार्गदर्शन एवं श्री पंकज ठाकुर एसडीओपी कटघोरा के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी बांगो निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा के कुशल नेतृत्व में सउनि सुखलाल सिवार, आरक्षक गजेन्द्र पाल, पुरंजन साहू के द्वारा आरोपी को तत्काल कार्यवाही करते हुये चोरी किये गये ट्रेक्टर समेत को आरोपी रामभरोस पावले पिता जगदेव पावले उम्र 28 साल निवासी भदरा झिनपुरी चौकी कोरबी थाना पसान जिला कोरबा के कब्जे से बरामद जप्ती किया गया है। वही आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।