वैलेंटाइन डे को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल नैनपुर ने प्रेमी युगलो को दी समझाइश और साथ ही चेतावनी : NN81

Notification

×

Iklan

वैलेंटाइन डे को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल नैनपुर ने प्रेमी युगलो को दी समझाइश और साथ ही चेतावनी : NN81

13/02/2024 | February 13, 2024 Last Updated 2024-02-13T08:37:36Z
    Share on

 नैनपुर

मंडला/एमपी

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से

9399424203


वैलेंटाइन डे को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल नैनपुर ने प्रेमी युगलो  को दी समझाइश और साथ ही चेतावनी 



नैनपुर - लगातार अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल नैनपुर के द्वारा 14 फरवरी को लेकर प्रेमी युगलू को समझाइए दी जा रही है कि हमें पश्चात आप संस्कृत दक्षिण सभ्यता का त्याग सनातनी सभ्यता का अनुपालन करना है इस बार 14 फरवरी वैलेंटाइन डे को मात्र-पिता पूजनीय दिवस के रूप में मनाया जाए ज्ञात हो की 14 फरवरी के दिन हमारे वीर जवान शहीद हुए थे अगर किसी भी धार्मिक स्थल पर पार्क में होटल में स्कूल कॉलेज में किसी प्रकार से कोई हरकत कहते  युगल जोड़ा पाया गया उन्हें बक्सा नहीं जाएगा राष्ट्रीय बजरंग दल नैनपुर के सभी कार्यकर्ता ने  युवाओं को युवतियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यहां विदेशी परंपरा हमारे यहां बर्दाश्त नहीं की जाएगी हम सनातन धर्म के वंशक हैं इसलिए आप हर वर्ष 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे नहीं मात्र-पिता पूजन दिवस एवं शहीद दिवस मनाए राष्ट्रीय बजरंग दल के बजरंगियों की नजर हर जगह पर बनी रहेगी अगर फिर भी इस प्रकार की कोई गलती करके पाया गया उसकी जिम्मेदार वह स्वयं और उनके माता-पिता होंगे