परमहंस श्री गजाननजी महाराज श्री बालीपुरधाम के शिष्य सद्गुरु श्री श्री योगेश जी महाराज से मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने भेंट की।
श्री बालीपुर धाम में चल रही धार्मिक गतिविधियो के बारे में ब्यौरा दिया।
भारतीय सनातन - संस्कृति एवम सभ्यता को पुन: स्थापित करने संबंधी वार्तालाप हुआ।
स्थान:- मनावर।
दिनांक:-13 फरवरी 2024
संवाददाता:-हर्ष पाटीदार।
विओ :- परमहंस श्री श्री गजानन जी महाराज श्रीबालीपुर धाम के अन्यय शिष्य सतगुरु श्री श्री योगेश जी महाराज से मध्य प्रदेश की महानगरी एवम औद्योगिक राजधानी इन्दौर मे मप्र के मुखिया एवम मुख्यमंत्री श्री डॉ मोहन यादव ने भेंट की। श्री महाराज जी ने बालीपुर धाम में धार्मिक गतिविधियों के बारे में अवगत कराया ।श्री महाराज जी ने बताया कि अपनी सनातन संस्कृति से खोए हुए लोगों को वापस मूल धर्म ,संस्कृति में लाने के प्रयास किया जिसमें लाखों लोग वापस मूल संस्कृति मे जुड़ गए। बाबा जी की प्रतिमा, पेंडल ,श्री रामचरितमानस ,श्रीफल एम केसरा दुपट्टा देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया ।श्री महाराज जी ने उन्हें बालीपुर में भी आने का निमंत्रण दिया।डा मोहन यादव ने श्री महाराज जी से आशीर्वाद लिया।उनके साथ में इंदौर वार्ड क्रमांक 2 के विधायक रमेश मेंदोला, विधायक गोलू शुक्ला, इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव , नारमदेव ब्राह्मण समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष महोदया,कपिल सोलंकी एवम अन्य भाजपा नेता मौजूद थे। उक्त जानकारी सद्गुरु सेवा समिति के जगदीश पाटीदार ने दी।