नैनपुर
मंडला
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर
9399424203
नगर पालिका के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया आयोजन
नैनपुर - नैनपुर में शासन निदेशानुसार आज दिनांक 12/02/2024 को वार्ड क्रमांक-02 स्थित नगरपालिका प्रांगण में "विकसित भारत संकल्प यात्रा 2.0" का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पंजवानी, उपाध्यक्ष श्रीमती संजूलता वैष्णव, पार्षदगण, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, विशिष्ट अतिथियों द्वारा सरस्वती जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात नगरपालिका द्वारा आगन्तुक अतिथियों का माल्यापर्ण व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में शालाओं के छात्राओं का मेरा मध्यप्रदेश गान एवं नृत्य प्रस्तुती कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम स्थल में हितग्राहियों के स्वास्थ्य परीक्षण तथा शासन द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सिविल हॉस्पिटल, आयुष विभाग, हौम्योपेथिक चिकित्सा विभाग, आयुर्वेदिक चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक सेवा केन्द्र नैनपुर की सहभागिता रही।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के उद्बोधन के उपरांत माननीय प्रधानमंत्री जी का संदेश संकल्प वीडियो विकसित भारत का प्रदर्शन फिल्म का प्रसारण किया गया। उक्त कार्यक्रम के माध्यम से भारत सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन राज्य सरकार की सहभागिता से क्रियान्वयन किया जा रहा है, स्वच्छ भारत मिशन की सुविधाएँ, आवश्यक वित्त पोषण, स्वास्थ्य सेवायें, स्वच्छ पेंयजल सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिये मिशन के माध्यम से "विकसित भारत संकल्प यात्रा" नाम से भारत सरकार द्वारा राज्यों के सहयोग से प्रारंभ की जा रही है।
उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पंजवानी, उपाध्यक्ष श्रीमती संजूलता वैष्णव, पार्षद श्रीमती निशा चंद्रौल, श्री राजाराम शर्मा, श्रीमती सुशीला चौरसिया, श्री नितिन ठाकुर, श्री करनसिंह इनवाती, श्री सुनील विश्वकर्मा, श्री मोहितकांत झारिया जी श्रीमती लक्ष्मी परते, श्री प्रदीप कुमार चौरसिया जी गणमान्य नागरिक श्री खुब्बी लाल नामदेव जी श्री देवेन्द्र मिश्रा, श्री दिनेश रजक, श्री कुलदीप डोंगरे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री अंकिता बर्मन जी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।