विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
संवाददाता संजीव शर्मा
स्लगन-- शिकायतकर्ता ने बैंक कर्मचारी व रजिस्टार पर लगाया आरोप।
गंजबासौदा नगर में स्टांप ई रजिस्ट्री आदि के लाइसेंस सुधा वेंडरो द्वारा नागरिकों को अंधेरे में रखकर उन्हें अनेक प्रकार के सेवा और सुविधा शुल्क के नाम पर अधिक राशि वसूलने का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है अज्ञानता के अभाव में नागरिक रोज ही ठगे जा रहे हैं शिकायत करने के बाद भी शिकायतकर्ता को न्याय नहीं मिलता तब वह देश के चौथा स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया के समक्ष अपनी बात रखता है और उम्मीद करता है मीडिया के माध्यम से उनकी बात शासन प्रशासन के अधिकारियों तक पहुंचे ऐसे भ्रष्ट लोगों पर कार्यवाही हो ऐसे ही मामले को लेकर शिकायतकर्ता ने संवाददाता से संपर्क किया उसके साथ हुई धोखाधड़ी के मामले को प्रमुखता से प्रकाशित करने की बात शिकायतकर्ता रामकृष्ण लोधी निवासी ग्राम पिपरिया द्वारा स्थानीय उप पंजीयन कार्यालय में एक आवेदन दिया गया आवेदन में बताया गया कि त्योंदा स्थित सर्विस प्रोवाइडर शिवम साहू के द्वारा इकि टेबल मार्केज के मामले में अधिक स्टांप ड्यूटी वसूली गई शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके द्वारा स्थानीय डीसीबी बैंक से 1558 252 रुपए का एमएसएमई व्यवसाय लोन प्राप्त किया बेक कर्मचारी संजय राजपूत के द्वारा मुझे आदेशित किया गया ई एम करा कर बैंक में जमा करना है जो की शुभम साहू के द्वारा ही किया जाना है अन्य कोई नहीं कर सकता बैंक कर्मचारियों के बताएं अनुसार मेरे द्वारा शुभम साहू से ईएम कराया गया जिसमें सर्विस प्रोवाइडर द्वारा मुझे 1558252 रुपए लोन का 0.50 यानी की 7791 रुपए स्टांम शुल्क ₹1000 रशीद ₹1000 अन्य खर्च कुल खर्च 9800 होना बताया गया जो मेरे द्वारा जमा कर दिए गए इसके बाद में सर्विस प्रोवाइडर से ई एम की कॉपी देने को कहा तो मुझे बताया गया ईएम गोपनीय दस्तावेज होता है इस प्रकार की धोखाधड़ी चल रही है शिकायत करता ने आला अधिकारियों को इस घटना की शिकायत की परंतु आज तक उस शिकायत पर कोई निराकरण नही किया गया शिकायतकर्ता ने शपथ पत्र में लिखित आरोप लगाए है।