छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपूत
स्लग :- पाली ब्लाक के पटवारी द्वारा पैसे मांगने का आरोप।
जनपद पंचायत पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत कांजीपानी पटवारी हल्का नंबर 23 के पटवारी नवरतन सिंह पर अनियमितता का गंभीर आरोप लगा है। ग्राम पंचायत सरपंच सत्यनारायण सिंह ने गत वर्ष सितंबर माह में पटवारी के खिलाफ शिकायत की थी। कांग्रेस शासनकाल में की गई शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसे लेकर पांच माह बाद पुन: भाजपा शासनकाल में सरपंच ने पटवारी की शिकायत की है। मामले की शिकायत करते हुए सरपंच सत्यनारायण सिंह ने ग्रामीणों के साथ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि पटवारी नवरतन सिंह के द्वारा किसी भी प्रकार का कार्य को करने में उत्साह नही दिखाया जाता।
ग्रामीणजनों से रूपये की मांग करता है। शासन के द्वारा अभी जो वन भूमि पट्टा वितरण किया जा रहा है उसमें भी पटवारी पैसे की मांग करता है और जो ग्रामीण उसकी मांग को पूरा करता है उसका पट्टा को पात्र कर देता है। जो ग्रामीण उसके पैसे की मांग को पूरा नहीं करता तो उसके पट्टे को अपात्र कर देता है। जिसके कारण ग्रामीणजनों में रोष व्याप्त है। पटवारी नवरतन सिंह को ग्राम कांजीपानी से किसी दूसरे जगह स्थानांतरण के लिए मांग कर रहे हैं। पूर्व में कई बार शिकायत के बाबजूद अभी तक पटवारी का स्थानांतण नहीं किया गया है, जिसकी वजह से उसकी पैसों की मांग और बढ़ती जा रही है। पटवारी द्वारा कहा जाता है कि ये पैसा उपर के अधिकारियों के द्वारा मांगा जाता है। इसलिए मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता है। सरपंच का कहना है कि कई बार शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं हो रही है। उन्होंने कलेक्टर से पुन: शिकायत करते हुए पटवारी के स्थानांतरण की मांग की है।