लोकेशन व्योहारी ब्यूरो
संवाददाता विकास कुमार यादव
हादसे को न्योता दे रहा स्कूल का जर्जर भवन टूटी-फूटी छत के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर मासूम बच्चे, शिक्षा विभाग ने मुंदी आंखें
शहडोल जिले के व्योहारी क्षेत्र से लगा जहा
शिक्षा व्यवस्था और स्कूल की इमारतें पूरी तरह से बदहाली का शिकार हो चुकी है जो प्राथमिक पाठशाला खुटेहरा मे बने कमरो की छत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी हैं छत कब गिर जाए,कुछ कहा नही जा सकता हैं
लेकिन छत के नीचे बैठकर सैकड़ो की संख्या में मासूम पढ़ाई कर रहे हैं मासूमो की जिंदगी पर मौत का संकट मंडरा रहा है लेकिन शिक्षा विभाग के अफसरो पर इस ओर कोई ध्यान नहीं है
इस सरकारी स्कूलो मे शिक्षा के नाम पर मासुमों को मौत के मुह मे धकेलने का काम चल रहा है
लेकिन शिक्षा विभाग चैन की नींद ले रहा है
जब की
इसी बिल्डिंग और छत के नीचे पढ़ाई करते उधर स्कूल टीचरों की माने तो शिक्षा विभाग के अफसर को कई वार जर्जर बिल्डिंग के बारे में अगवत कराया गया था,लेकिन आज तक
विभाग ने सुध नहीं ली,जिससे आज भी मासूम बच्चे जर्जर अवस्था मे बनी बिल्डिंग मे पढ़ने को मजबूर है
(मौत के साए में सवार रहे भविष्य)
स्कूल की बिल्डिंग और जर्जर अवस्था में है ऐसे में कभी और किसी वक्त हादसा हो सकता हैं लेकिन स्कूल के मासूम छात्र भ्रष्ट शिक्षा विभाग के आगे बेबस होकर मौत के साए में भविष्य संभाल रहे हैं जबकि स्कूल के अध्यापकों द्वारा शिक्षा विभाग के अफसरों को कई बार जर्जर बिल्डिंग के बारे में अवगत भी कराया गया लेकिन शिक्षा विभाग के अफसरों ने इस योर कोई ध्यान ही नहीं दिये/
जबकि समय रहते हुए शासन व प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो भविष्य में किसी समय भी बड़ी घटना हो सकती है लेकिन खामियाजा मासूम बच्चों को आज भी भुगतना पड़ रहा है,
(अनदेखी से हो सकता है बड़ा हादसा)
प्राथमिक पाठशाला खुटेहरा मे जो कई
वरसों से जर्जर पड़ी विद्यालय के समस्याओं को लेकर कई बार इस विषय में जानकारी दी गई/
BRC व्योहारी, इनका कहना है कि दो-चार माह बाद काम कराया जाएगा अभी बारिस हो रही है काम जल्द चालू कराया जाएगा
लेकिन उन्हों ने बनवाने के लिए अवसासन तो दिया गया लेकिन आज दिनांक तक छत की सुधार वा मरम्मत नही कराया गया ,जिसे
शासन वा प्रशासन हादसे का इंतजार करते नजर आ रहे हैं एवं इस प्राथमिक विद्यालय की जांच की मांग की जाती है