नैनपुर
मंडला/एमपी
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से
9399424203
सूने घर में चोरों ने मारी सेंध
पुलिस के लिए बनी चुनौती
नैनपुर - मंडला इन दिनों जिले से लेकर गांव गाँव में अपराध और अपराधियों का ग्राफ बढ़ रहा क्योंकि जिम्मेदार विभाग अपनी जिम्मेदारी छोड़ आराम फरमा रहा है पुलिस विभाग अपने लिए सोलोगन तो बहुत अच्छा अच्छा बना ली है पर क्या जिस हिसाब से जो स्लोगन बना है उस हिसाब से जिम्मेदारी निभाई जा रही हैं।दिन पर दिन चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं पुलिस के लिए इनको पकड़ना चुनौती से कम नहीं है क्यों चोरों ने नवागंतुक थाना प्रभारी को दी ही चुनौती पर जल्द पकड़ाएंगे चोर।
वही जानकारी के अनुसार नैनपुर थाना अंतर्गत ग्राम धतूरा में बीती रात कुछ अज्ञात चोरों ने स्वर्गीय श्री प्रकाश बंदेवार के सुने घर मे लगे ताला तोड़ कर लाखों ले उड़े वही घर पर कोई नही था चोरों ने पूरी रात घर की तलाशी ली पूरे घर के समान को अस्त व्यस्त कर दिया यहाँ तक कि तलाशी के दौरान भगवान वाले कमरे में भगवान के आसन को अस्त व्यस्त कर दिया और गोदरेज अलमारी, और पेटी से नगदी लगभग 25 हज़ार और सोने की अंगूठी 2 नग, पायल, 1 नग बड़ी और 1 छोटी और कुछ चांदी के पुराने जेवरों और घरेलू सामान पर हाथ साफ कर बढ़ती ली वही जानकारी के अनुसार घर के सभी लोग जबलपुर गए हुए थे चोरों ने पहले दरवाज़े का ताला तोड कर अंदर घुसे ओर फिर चोरी करके पीछे के दरवाजे से खेत के रास्ते से निकल गए वही कुछ लोगो ने बताया कि गाँव मे पहले भी चोरी की वारदात हो चुकी है पर आज तक नही पकड़ी गई कुछ लोगो ने बातया की चोर दो थे और जिसमे से लकड़ी काटने का कार्य करता है काला सा दिखा पर सुबह के समय होने के कारण स्थानीय लोग समझ नही सके और वह निकल गए।
आज गाँव गाँव मे अवैध कारोबार और कारोबारीयो के हौसले बुलंद है अपराध और अपराधियों के ग्राफ में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही हैं अपराध पर शिकंजा कसने की अपेक्षा उन्हें अपराधियों को अभयदान दिया जा रहा है जुआ, सट्टा, अबैध शराब, रेत खनन से परिवहन, गांजा, चोरी ऐसे तमाम अपराध है जो जिले में खुलेआम बेख़ौफ़ तरीके से हो रहे हैं और अपराधियों में पुलिस विभाग का न भय और न डर नज़र आ रहा हैं।