विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
संवाददाता संजीव शर्मा
स्लगन--‐-- ध्वजारोहण जलाभिषेक के बाद शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
गंजबासौदा जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती शहर में धूमधाम से मनाई गई छत्रिय मराठा समाज के सचिव ने बताया समाज की ओर से सुबह शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर साफ सफाई की गई महाराज की प्रतिमा का जल अभिषेक किया उसके उपरांत ध्वजारोहणकर कर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया विधायक मुकेश टंडन व नगर पालिका अध्यक्ष से मांग की है की स्वामी विवेकानंद चौराहे से बस स्टैंड तक के मार्ग का नामकरण छत्रपति शिवाजी महाराज रखा जाए इस मौके पर शहर के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।