कलेक्टर ने आयुक्त के साथ महतारी वंदन योजनांतर्गत आवेदन लेने आयोजित शिविर का लिया जायजा : NN81

Notification

×

Iklan

कलेक्टर ने आयुक्त के साथ महतारी वंदन योजनांतर्गत आवेदन लेने आयोजित शिविर का लिया जायजा : NN81

06/02/2024 | February 06, 2024 Last Updated 2024-02-06T14:48:44Z
    Share on

 *ब्यूरो चीफ अनिल जोशी दुर्ग (छ.ग.)*

*समाचार* 


*कलेक्टर ने आयुक्त के साथ महतारी वंदन योजनांतर्गत आवेदन लेने आयोजित शिविर का लिया जायजा*



*-महतारी वंदन योजना के लिए फॉर्म भरना महिलाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह,महतरी वंदन के शिविर व आंगन बडियो सहित कुल (पांच हज़ार एक सौ सत्तानबे) लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किया*


*-महतरी वंदन,आवेदन लेने महिलाओ की उमड़ी भीड़, 20 फरवरी अंतिम मौका*



दुर्ग,06 फरवरी 2024/ महतारी वंदन योजना के तहत एक हज़ार की राशि लेने पंजीयन कराने बड़ी संख्या में महिलाएं शिविर में पहुंच रही है। आज दुर्ग निगम क्षेत्र अंतर्गत दोनों शिविर व आंगनबाड़ियों सहित कुल लगभग 5 हज़ार 1 सौ 97 महिलाओं ने आवेदन प्रस्तुत किया। इसके अलावा शिविर में लगे अन्य विभिन्न योजनाओं के कुल 14 सौ 60 आवेदन मिले। शिविर में महतारी वंदन योजना शिविर में महिलाओं ने आवेदन में लगने वाले अनिवार्य दस्तावेज के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आयुक्त लोकेश चन्द्राकर व अन्य अधिकारियों के साथ शिविर में पहुँचकर योजनाओं के संबंध में बारी-बारी जानकारी ली।


उन्होंने महावीर खेल मैदान बोरसी शिविर स्थल व विद्युत नगर आंगनबाड़ी केंद्र का अवलोकन कर वहाँ पहुँचे हितग्राहियों से चर्चा की। क्षेत्र में महिलाआें को सुविधा देने के लिए अलग-अलग स्थानों पर शिविर लगाया जा रहा है। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 46 जनता मार्केट पद्मनाभपुर एवं वार्ड क्रमांक 52 महावीर खेल मैदान बोरसी में महतारी वंदन योजना के तहत मंगलवार 6 फरवरी से महिलाओं द्वारा आवेदन भरने महिलाओं में योजना का लाभ लेने गजब का उत्साह भी देखा जा रहा है। दोनां शिविरों में महतारी वंदन के 812 आवेदन प्राप्त हुए। इसके अलावा नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहर में 222 आंगनबाड़ी केंद्रों में आज 4,385 महिलाएं आवेदन भरने पहुंची। महतारी वंदन योजना के कुल आवेदन की संख्या 5 हज़ार 1 सौ 97 लोगों ने फार्म भरा। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के आदेश एवं निगम आयुक्त  लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी और पर्यवेक्षकों द्वारा आवश्यक मार्गदर्शन दिए जा रहे हैं। वार्ड क्रमांक 46 व वार्ड क्रमांक 52 के आंगनबाड़ी केन्द्र में आवेदन भरने पहुंची। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी हैं। महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए पात्र महिलाएं ऑनलाईन पोर्टल तथा मोबाईल एप के माध्यम से स्वयं भी आवेदन कर सकती हैं। महतारी वंदन योजना के तहत फार्म आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत स्तर पर, शहरी क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी स्तर पर सहित परियोजना कार्यालय, जिला कार्यालय में उपलब्ध हैं। विवाह पंजीयन नहीं होने पर स्वघोषणा शपथ पत्र जमा किया जा सकता है। महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन के संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि महिला के विवाहित होने के संबंध में यदि उनके पास दस्तावेज उपलब्ध न हो तो वह अपना स्वघोषणा शपथ पत्र प्रस्तुत कर सकती है। यदि महिला हितग्राही के पास मोबाइल नम्बर नहीं है तो इसके स्थान पर हितग्राही के द्वारा राशन कार्ड की छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ अनिवार्य रूप से प्रस्तुत कर सकती है। गौरतलब है कि महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए विवाहित महिला को विवाह प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, निवास प्रमाण, ग्राम पंचायत या वार्ड पार्षद द्वारा जारी प्रमाण पत्र को शामिल किया गया है। योजना अंतर्गत छ.ग. राज्य की स्थानीय निवासी एवं विवाहित महिला पात्र होंगे। आवेदन के कैलेण्डर वर्ष अर्थात् जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा है, उस वर्ष की 01 जनवरी को विवाहित महिला की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

7 फरवरी 2024 को सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक 55 में एवं दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक जेआरडी स्कूल में किया जाएगा। शिविर के दौरान पार्षद कमला शर्मा, दीपक साहू, प्रेमलता साहू, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, उपायुक्त मोहेंद्र साहू, कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम, सहायक अभियंता जितेंद्र समैया,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, हरिशंकर साहू, स्वेता महलवार, विनोद मांझी, थानसिंग यादव, आशुतोष ताम्रकार, पंकज चतुर्वेदी, कुणाल के अलावा आदि निगम अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।