बच्चों ने कोटा के रिवर फ्रंट का किया भ्रमण : NN81

Notification

×

Iklan

बच्चों ने कोटा के रिवर फ्रंट का किया भ्रमण : NN81

20/02/2024 | फ़रवरी 20, 2024 Last Updated 2024-02-20T16:04:24Z
    Share on

 स्लग- बच्चों ने कोटा के रिवर फ्रंट का किया भ्रमण।


रिपोर्ट राहुल शर्मा 



 डग प्रेस्टीज स्कूल डग के 50 बच्चों ने कक्षा एक से आठ  तक के साथ छात्र छात्राओं ,शाला प्रधान, विद्यालय स्टाफ ने रिवर फ्रंट एंड सेवन वंडर्स कोटा का भ्रमण  शाला प्रधान  ने कराया  , 

शाला प्रधान  ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण दल मे 50 छात्र-छात्राओं के अलावा संस्था के अध्यापक ने भाग लिया छात्रों ने चंबल गार्डन में टॉय  ट्रेन की सवारी का आनंद लिया, रायल एक्वेरियम में फिश टनल का लुफ्त उठाया


रिवर फ्रंट पर विभिन्न लोक कलाओं को छात्र छात्राओं ने देखा ,राजस्थानी संस्कृति के बारे में अनेक प्रकार के नृत्य जादू घायल इमारतें इत्यादि का सभी के द्वारा लुफ्त उठाया गया बीच में दादा का जंगल मुकुंदरा हिल्स के बारे में बच्चों को बताया गया राजस्थान के प्रसिद्ध चंबल नदी कोटा बैराज गेट ट्रेफिक फ्री कोटा इत्यादि को देख बच्चों का मन बहुत गदगद  रहा ,राजस्थान की अद्भुत विरासत के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारी  ली।