*शिक्षा की महत्वपूर्ण कड़ी भाषा विकास के लिए शिक्षकों का गूगल रीड अलोंग ऐप के लिए आवन में हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण*
नई शिक्षा नीति एवं बुनियादी शिक्षा आभियान को जोड़ते हुए गूगल रीड अलोंग के लिए शा उत्कृष्ट उ मा विद्यालय आवन में एक दिवसीय शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
नीति आयोग, पिरामल फाउंडेशन, शिक्षा विभाग, के तत्तावधान में आकांक्षी जिला गुना एस्पिरेशनल भारत कोलैबोरेटिव प्रोग्राम के तहत बुनियादी शिक्षा अभियान मजबूती के लिए गूगल रीड अलोंग अभियान को जन शिक्षा केन्द्रों गवरी एवं आवन में प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ भाषा शिक्षक को प्रशिक्षण हेतु गूगल रीड अलोंग के लिए प्रशिक्षण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर जन शिक्षक श्री शिवचरण योगी एवं संजीव कुमार शर्मा द्वारा प्रशिक्षण में आए शिक्षकों को प्रशिक्षण संबंधित बरीकियो हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।
यह प्रशिक्षण पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीड श्रीमती कमला देवी, गांधी फेलो चिंगलेंसना, अमित पाठक, द्वारा किया गया।
इस एप से बुनियादी शिक्षा, निपुण भारत / मिशन अंकुर, सर्व शिक्षा अभियान को मजबूती मिलेगी बच्चो को पढ़ना और समझना और भी आसान हो जाएगा। इस एप में 'दिया' नाम की असिस्टेंट रहेगी जो बच्चो को पढ़ने में सहयोग करते रहेगी।