पत्रकार परिवार पर हुए हमले को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने की एसपी से मुलाकात
धाराये बढ़ाने एंव रिपोट मे झुठे नाम को हटाने का किया आग्रह
धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया
धार। राजोद के वरिष्ठ पत्रकार नंदराम नायमा और उनके पुत्रो पर हुये जानलेवा हमले को लेकर मंगलवार को जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष पंडित छोटु शास्त्री के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह से भेट कर उन्हे ज्ञापन सौपा और वस्तुस्थिति से अवगत कराया। श्री शास्त्री ने बताया की वरिष्ठ पत्रकार नंदराम नायमा एक सज्जन व्यक्ति है। मकान के विवाद को लेकर पडोसी ने मारपीट कर जानलेवा हमला किया वही पुलिस ने साधारण धाराओं में अपराध दर्ज किया है। श्री शास्त्री ने बताया की मामले में पुलिस ने नायमा परिवार पर भी झूठा प्रकरण दर्ज कर दिया। यही नही घटना के दौरान नायमा के एक अन्य पुत्र अशोक नायमा जो घटना के समय वहा पर मौजूद नही थे उनके खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया। श्री शास्त्री ने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के खिलाफ प्रकरण में धाराएं बढाकर शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
एसपी मनोज कुमार सिंह ने कहा की मामले मे जांच करवा ली जाएगी साथ ही मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद जो भी धाराए बढ सकती है वह बढाई जायेगी। उन्होंने कहा की किसी के साथ भी अन्याय नही होने दिया जायेगा। इस अवसर पर जिला पत्रकार संघ की संरक्षक पुष्पा शर्मा, प्रवक्ता दीपक जैन, पीयूष जैन, नवीन मैहर, जितेन्द्र सोनी, सुरेश प्रजापत, राजेश चौहान, विक्की राजपुरोहित, आरिफ शेख, धरमचंद दया, आनंद अग्निहोत्री, अजय व्यास आदि उपस्थित थे।