युवा कांग्रेस द्वारा मोदी कि गारंटी ( जुमला) वार्ड चलो पंचायत चलो अभियान विधान सभा क्षेत्र 07 मे लोगो को किया जागरूक : NN81

Notification

×

Iklan

युवा कांग्रेस द्वारा मोदी कि गारंटी ( जुमला) वार्ड चलो पंचायत चलो अभियान विधान सभा क्षेत्र 07 मे लोगो को किया जागरूक : NN81

05/03/2024 | मार्च 05, 2024 Last Updated 2024-03-05T09:59:02Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपूत

स्लग :- युवा कांग्रेस द्वारा मोदी कि गारंटी ( जुमला)  वार्ड चलो पंचायत चलो अभियान विधान सभा क्षेत्र 07 मे लोगो को किया जागरूक 



कोरबा युवा कांग्रेस ज़िला महामंत्री मधुसूदन दास के नेतृत्व में  द्वारा मोदी की गारंटी (जुमला) वार्ड चलो,पंचायत चलो अभियान के तहत आज पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के 07 ग्राम पंचायत बंजारी, मड़ई, आमाटिकरा, मातींन, घुमानीडांड, पचरा, सरभोका में पम्पलेट का वितरण एव आमजनों के मध्य मोदी के किए हुए झूठे वादो को और राज्य सरकार के विफलताओं से जागरूक किया गया.



युवक कांग्रेस ने लोगो को बताया गया की केंद्र एव राज्य सरकार दोनों ही आमजनों को ठगने का कार्य कर रही है. इस अवसर पर युवा कांग्रेस महामंत्री मधुसूदन दास ने कहा की केन्द्र एव राज्य सरकार में बैठी ये सरकार केवल और केवल झूठ का पुलिंदा है 2करोड़ रोज़गार 3100में धान ख़रीदी,महतारी वंदन झूठ सिर्फ़ और सिर्फ़ लोगो को ठगने का कार्य इस सरकार के द्वारा किया गया है इसी सब मामलो को लेकर आज हमारे द्वारा पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र केग्रामपंचायत,सरभोका,मड़ई,आमाटिकरा,मातिन,पचरा,घुमानीदांड,बंजारी में पंचायत चलो,वार्ड चलो अभियान चलाया गया और आस पास के ग्रामीणजनो को पम्पलेट बाटकर मोदी की फर्जी गारंटी के बारे से जागरूक किया गया. इस अवसर पर जनपद सदस्य भोला घोस्वामी,शिवभरोष लकड़ा,सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मी अग्रवाल,सरपंच गुरबहार टोप्पो,एनएसयूआई ज़िलाध्यक्ष दीपक वर्मा,यूका उपाध्यक्ष शिवनंदन कुजूर,दीपेश यादव,विनोद ऊर्र, आरटीआई कांग्रेस अध्यक्ष बबलू मारवा,युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मंजु ख़ुसरो,बसंती बींझवार,दुर्गा कोल, प्रमोद काकरे,एनएसयूआई महामंत्री जुनैद मेमन,रुद्र साहू,धनंजय राठौर,रोहन कुमार,राहुल यादव,आकाश राजपूत,सागर,सकीरण,बींझवार,रामसुंदर,मिलापसिंह,अंबिका बाई,और अनेक कांग्रेसी युवा कांग्रेसी उपस्थित थे.