श्री गजानन जी महाराज का 104 वाॅ अवतरण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम श्री बालीपुरधाम में हो रहे हैं : NN81

Notification

×

Iklan

श्री गजानन जी महाराज का 104 वाॅ अवतरण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम श्री बालीपुरधाम में हो रहे हैं : NN81

18/03/2024 | March 18, 2024 Last Updated 2024-03-18T17:42:02Z
    Share on

 श्री गजानन जी महाराज का 104 वाॅ अवतरण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम श्री बालीपुरधाम में हो रहे हैं। 


सुनील लहरी जो की टीवी सीरियल में लक्ष्मण का रोल किया था वह भी आ रहे हैं।


मनावर 




श्री बालीपुर धाम में अवतार श्री गजानंद जी महाराज ने भगवान स्वरूप इस धरती पर अवतरण लिया है ।इंटर कॉलेज बड़वानी से शिक्षा ग्रहण कर वे बालीपुरधाम आए और शमशान भूमि को अपनी तपस्या के बल पर पूजनीय तीर्थ क्षेत्र बनाया । गजानन जी महाराज बाबा को ईश्वर रूपी साक्षात संत बाबाजी को मानते थे और आज भी मानते हैं ।उनके लाखों अनुयाई आज  बन गए हैं। बड़वानी राजा के यहां पर अपने मधुर वाणी के माध्यम से मांअंबे जी की  प्रार्थना दुर्गा सप्तशती पाठ प्रथम अध्याय से 13 अध्याय तक हुंकार भरकर सुनाते थे ।बड़वानी राजा प्रसन्न हो जाते थे और खुशी में वह कुछ देते थे लेकिन दक्षिणा में कुछ नहीं लेते थे। बाबा जी के 104 वे अवतरण दिवस पर ब्राह्मणी एवं ब्राह्मणों द्वारा गायत्री मंत्र के तृतीय दिवस पर जाप किया गया ।दूसरी तरफ हनुमान चालीसा पाठ  एवम दुर्गा चालीसा का पाठ किया जा रहा है ।प्रत्येक मातृशक्ति एवं पितृ पक्ष द्वारा 11-11 पाठ किया जा रहे हैं। जन्मोत्सव में मेला जैसा लग रहा है ।दिनांक 24 मार्च को रामानंद सागर द्वारा बनाई गई टीवी सीरियल में रामायण के पात्र  सुनील लहरी जो कि लक्ष्मण का रूप धारण किया था। वह भी आ रहे हैं। श्री योगेश जी महाराज एवं सुधाकर जी महाराज की अगुआई  मे कार्यक्रम को अपने स्तर पर ब्राह्मणों से भी पाठ करवा रहे हैं। जन्मोत्सव कार्यक्रम में लगभग 5 लाख भक्ता का आने का लक्ष्य है। विभिन्न समितियों द्वारा अपने-अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं। उक्त जानकारी सद्गुरु सेवा समिति के जगदीश पाटीदार ने दी।