होली पर अलर्ट पर रहेंगी 108 नंबर एम्बुलेंस, सूचना के तत्काल : NN81

Notification

×

Iklan

होली पर अलर्ट पर रहेंगी 108 नंबर एम्बुलेंस, सूचना के तत्काल : NN81

23/03/2024 | March 23, 2024 Last Updated 2024-03-23T16:54:35Z
    Share on

 लोकेशन व्योहारी ब्यूरो

संवाददाता विकास कुमार यादव




होली पर अलर्ट पर रहेंगी 108  नंबर एम्बुलेंस, सूचना के तत्काल 



होली के दौरान आवश्यिकता पड़ने पर 108 नम्बंर डायल करें। इमरजेंसी एम्बुरलेंस सेवा कुछ ही मिनट में आपकी मदद के लिए पहुंचेगी। इस दौरान एम्बुरलेंस सेवाओं को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। 



प्रदेश सरकार ने 108  एम्बुमलेंस सेवाओं के संचालन की जिम्मे जय अम्बे एमरजेंसी सर्विसेज को दी है।  एम्बुमलेंस सेवा प्रदाता संस्थान के जिला मैनेजर रजनीश ने एम्बुलेंस चालकों के संग बैठक की। उन्होंने बताया कि होली को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। 108 एम्बुकलेंस चिन्हित किए गए विशेष स्थाेनों, दुर्घटना बाहुल्यन क्षेत्रों, व थानों के नजदीक मौजूद रहेगी। इससे आपात स्थिति में मरीजों को प्राथमिक इलाज उपलब्ध होने के साथ ही एम्बु लेंस से जल्द से जल्दत निकटतम अस्पताल पहुंचाया जा सके। 


उन्होंमने बताया कि सभी एम्बुिलेंसों में जीवन रक्षक दवाओं के साथ इमरजेंसी सुविधाएं व प्रशिक्षित स्टाोफ उपलब्धज रहेंगें। गर्भवती महिलाओं व 5 साल तक बच्चों को सेवाएं देने के लिए 108 एंबुलेंस सेवा 24 घंटे उपलब्धह रहेगी।