विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा
स्लगन----- राजस्व समिति की बैठक में 119 नामांतरण हुए।
गंजबासौदा नगर पालिका परिषद में राजस्व समिति की बैठक रखी गई जिसमें नामांतरण के 119 प्रकरण निपटाये गये जिन लोगों के नामांतरण हुए हैं वह नामांतरण धारक अपना नामांतरण पत्र ले सकते हैं और जहां शनिवार की शाम से आचार संहिता लगने वाली है ऐसे में नगर पालिका द्वारा किए गए नामांतरण प्रकरणों को निपटाने पर नगर के नागरिकों ने नगर पालिका अध्यक्ष शशि अनिल यादव सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव राजस्व समिति अध्यक्ष एवं पार्षद संतोषी जितेंद्र मैंना सहित नगर पालिका राजस्व कर्मचारी व मुख्य नगर पालिका अधिकारी का आभार व्यक्त किया।