खबर: कानपुर में राष्ट्रीय कला मंच द्वारा छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय में अकल्पित मेधा 2024 का आयोजन।
राष्ट्रीय कला मंच कानपुर महानगर के कानपुर पश्चिम जिला द्वारा छत्रपति साहू जी महाराज वि.वि. में आयोजित अकल्पित_मेधा ~2024 का आयोजन 9 मार्च से 13 मार्च तक किया गया।
जिसका कल समापन कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्र छात्राओं को जिन्होंने कला के विविध क्षेत्रों में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया था को कार्यक्रम के अंत में सम्मानित किया गया।
अकल्पित_मेधा के समापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कानपुर नगर निगम की महापौर आदरणीय श्रीमती प्रमिला पांडेय जी,मुख्य वक्ता परिषद के अ.भा.विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ. यतींद्र सिंह जी,विशेष अतिथि डॉ.संदीप पाटिल आई.आई.टी.कानपुर व राष्ट्रीय कला मंच की प्रांत संयोजक कु.भारती प्रजापति जी की उपस्थिति रही।
संवाददाता: सुरजीत सिंह यादव कल्याणपुर कानपुर नगर