कानपुर में कोर्ट से फरार सातिर 24 घंटे में पकड़ा गया।
कानपुर की गैंगस्टर कोर्ट से फरार हुए शातिर को पुलिस
ने दोबारा बाबा घाट सेविल लाइस से शुक्रवार को अरेस्ट
कर लिया है। शातिर के पास से कंट्रीमेड पिस्टल और
कारतूस भी बरामद हुए हैं। कोर्ट में पेश करने के बाद
गैंगस्टर को जेल भेज दिया गया। वहीं, दूसरी फरार
अपराधी को पकड़ने वाली टीम को डीसीपी ने 25 हजार
रुपए का इनाम दिया है।
संवाददाता: सुरजीत सिंह यादव, कल्याणपुर,कानपुर