दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत जिसमें एक 4 साल का बच्चा भी हुआ हादसे का शिकार : NN81

Notification

×

Iklan

दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत जिसमें एक 4 साल का बच्चा भी हुआ हादसे का शिकार : NN81

15/03/2024 | मार्च 15, 2024 Last Updated 2024-03-15T08:27:03Z
    Share on

 जिला आगर मालवा से रिपोर्टर मोहम्मद आलम खान

बड़ी खबर


दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत जिसमें एक 4 साल का बच्चा भी हुआ हादसे का शिकार



इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार रात सड़क दुर्घटना में सालिया खेड़ी निवासी राजेश गोस्वामी पिता सीताराम गोस्वामी (28) की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सौगत कला और सुसनेर के बिच भारत पैट्रोलियम के पास बुधवार रात 8 से 9 बजे के बिच यह सड़क दुर्घटना घटित हुई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के नीचे फंसी बाइक लगभग 500 मीटर तक घसीटते हुए कार के साथ खाई में जा गिरी। हादसे में गंभीर घायल बाइक सवार को 108 एम्बुलेंस की मदद से सोयत कला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने परीक्षण कर युवक की मौत की पुष्टि की। वहीं सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ प्राथमिक स्वास्था केंद्र सोवत में पहुंची और पीएम की बात को लेकर प्राथमिक स्वारस्य केंद्र में तीखी नोकझोंक हुई। परिजन चाहते थे कि शव का पीएम सोयत कला प्राथमिक स्वास्थ्य में ही पर पुलिस का कहना था कि घटना सुसनेर थाना अंतर्गत होने की वजह से पीएम सुसनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में होगा। हालांकि इसके बाद सोयत कला थाने में मर्ग कायम कर पीएम सोयत कला में करने का आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ। गुरुवार सुबह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में में युवक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया है। कार चालक हादसे के बाद से फरार है। इसी युवक की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए झालरापाटन से लौट रही सोयतकलां निवासी मां बेटे सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। नंनदोई के बीमार बेटे से मिलकर सोयत लौटते समय कार की टक्कर से सवारी जीप पलट गई। हादसे में जीप में सवार मां-बेटे ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं आरोपी कार सवार मौके से फरार हो गए।



दोनों मां बेट बुधवार शाम बाइक से ओमप्रकाश


मृतक राजेश गोस्वामी मृतक गायत्री बाई मृतक लक्षित


गोस्वामी के साथ झालरापाटन गये थे लेकिन ओमप्रकाश दोनों मां बेटे को घर छोड़कर रात में ही सोयत लौट आया। इसी दौरान राजेश गोस्वामी की मृत्यु की सूचना मिलते ही अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए सोयत लौट रही थी। इसी दौरान गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे राजस्थान के झालरापाटन की माधोपुर पुलिया के नीचे हादसा हो गया। हादसे में गायत्री (30) पत्री ओमप्रकाश गिरी अपने 4 साल के बेटे लक्षित के साथ बुधवार शाम 7:30 बजे सोयत से झालरापाटन गई थी। रात में घर रुकने के बाद गुरुवार सुबह 8 बजे झालरापाटन के भैरुपुरा चौराहे से कमांडर जीप में बैठाया था। जहां से निकलने के बाद एक किलोमीटर दूर कमांडर जीप माधोपुर पुलिया के नीचे खड़ी थी। इस दौरान करीब 8:30 बजे तेज रफ्तार कार ने जीप को पीछे से टक्कर मार दी जिससे जीप पलट गई और मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई ड्राइवर ने जीप को माधोपुर पुलिया के नीचे सवारियों को बैठाने के लिए खड़ा किया था। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार आई



कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में जीप पलट गई। मौके पर मौजूद लोगों ने जीप को सीधा किया। जीप ड्राइवर सिराजुद्दीन को मामूली चोटें आई है। जो झालरापाटन का ही रहने वाला था हादसे की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। 108 एम्बुलेंस की मदद से दोनों को झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल पहुंचाया। जहां इमरजेंसी में डॉक्टर्स ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा। वहीं टक्कर मारने के बाद कार सवार कार लेकर मौके से फरार हो गया, लेकिन दुर्घटना में उसकी नंबर प्लेट टूटकर मौके पर ही गिर गई। जिसके आधार पर उसकी तलाश की जा रही है। कमांडर जीप में काफी लगेज भरा हुआ था। जो जीप घटना स्थल पर ही बिखर गए। जीप को जब्त कर झालरापाटन थाने ले जाया गया। गायत्री का पति ओमप्रकाश गिरी बेहद गरीब परिवार से हैं। वा मां चौसठ मन्दिर में पुजारी का कार्य करता है।