खबर का असर, हटाए गए कई रोजगार सहायक, पंचायत मे अनियमितता की हुई थी शिकायतें, जनपद सीईओ की कार्यवाही : NN81

Notification

×

Iklan

खबर का असर, हटाए गए कई रोजगार सहायक, पंचायत मे अनियमितता की हुई थी शिकायतें, जनपद सीईओ की कार्यवाही : NN81

07/03/2024 | मार्च 07, 2024 Last Updated 2024-03-07T08:19:49Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपूत

स्लग :- खबर का असर, हटाए गए कई रोजगार सहायक, पंचायत मे अनियमितता की हुई थी शिकायतें, जनपद सीईओ की कार्यवाही।



लगातार रोजगार सहायको की शिकयत पर जनपद पंचायत सीईओ और कार्यक्रम अधिकारी ने बडी कार्यवाही की हैँ दरसल बीते दिनों कोरबी सिंघिया, बंजारी मे रोजगार सहायको द्वारा पंचायत कार्य मे गड़बड़ी अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों ने की थी, जिसमे जनपद सीईओ खगेस कुमार निर्मलकर व कार्यक्रम अधिकारी श्री मेहता ने जांच आदेश जारी किया गया था जहाँ शिकायते सही पाए जाने पर दोनों पंचायतो के रोजगार सहायक को ग्राम से हटाकर अन्य ग्राम तलब कर दिया गया, वही लमना, घुचापुर, मड़ई मे भी रोजगार साहयको पर कार्यवाही की गई।


कार्यवाही पर सीईओ ने ग्राम मल्दा के रोजगार सहायक तीर्थ पाल को कोरबी सिंघिया और कोरबी सिंघिया के रोजगार सहायक मुकेश कुमार कुर्रे को ग्राम मल्दा तलब किया गया,


वही 9/06/2020 मे मड़ाई के रोजगार सहायक राजू गिरी गोस्वामी को लमना का प्रभार दिया गया था जिसे स्थगित करते हुए ग्राम लमना का प्रभार घुचापुर के रोजगार सहायक बुंदेस्वरी को दिया गया और ग्राम बंजारी का प्रभार मड़ाई के रोजगार सहायक राजू गिरी गोस्वामी को मनरेगा के समस्त कार्यों के निर्वहन के लिए आदेशित किया गया, वही ग्रामीणों द्वारा हुए शिकायत पर बंजारी के रोजगार सहायक अमित कुमार जायसवाल को जनपद पंचायत कार्यलय मे अटैच किया गया। वही जनपद सीईओ व कार्यक्रम अधिकारी ने कहा की जनता के हित के लिए शासन योजनाए संचालित करती हैँ लेकिन पंचायत कर्मचारीयों के इस तरह के निष्क्रिय कार्यप्रणाली से हितग्राहि वँचित रह जाते हैं, अगर लापरवाही की शिकायततें फिर आती हैँ निश्चित रूप से कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल इस  कार्यवाही से रोजगार सहायको मे ह्ड़कंप मच गया हैँ