हाथियों कि निगरानी ड्रोन कैमरे से, केंदई व ऐतमा रेंज मे अलग अलग समूहों मे देखे गए हाथी : NN81

Notification

×

Iklan

हाथियों कि निगरानी ड्रोन कैमरे से, केंदई व ऐतमा रेंज मे अलग अलग समूहों मे देखे गए हाथी : NN81

05/03/2024 | मार्च 05, 2024 Last Updated 2024-03-05T18:12:12Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपूत

स्लग :- हाथियों कि निगरानी ड्रोन कैमरे से, केंदई व ऐतमा रेंज मे अलग अलग समूहों मे देखे गए हाथी,




कटघोरा वन मंडल के केंदई व एतमानगर रेंज में हाथियों का दल तीन अलग-अलग समूहों में विचरण कर रहा है। जिसमें से दो हाथी केंदई रेंज के खड़पड़ी पारा तथा 15 हाथियों का दल रेंज के ही दलदली क्षेत्र में सक्रिय है। वहीं 47 हाथियों का दल एतमा नगर रेंज के कटमोरगा जंगल में डेरा डाले हुए है। बड़ी संख्या में मौजूद इन हाथियों की निगरानी अब वन विभाग द्वारा थर्मल ड्रोन कैमरे से की जा रही है। ड्रोन कैमरा हाथियों का लगातार ट्रेकिंग कर उसका लोकेशन भेज रहा है। जिससे विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इसकी निगरानी करने में आसानी हो रही है। वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक हाथियों के गांव के निकट पहुंचने का लोकेशन ड्रोन कैमरे से मिलते ही विभाग द्वारा तत्काल ग्रामीणों को सचेत किया जा रहा है। साथ ही विभाग का मैदानी अमला मौके पर पहुंचकर हाथियों को खदेडऩे की कार्रवाई में जूट जाता है। ज्ञात रहे गत दिनों थर्मल ड्रोन कैमरे की खरीदी किए जाने के बाद बूका क्षेत्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इसे चलाने का प्रशिक्षण दिया गया था। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अधिकारी व कर्मचारी अब इसका आसानी से संचालन कर रहें है। और हाथियों की निगरानी इस कैमरे की मदद से हो रही है।