छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट
चेनल एंगल की चोरी करने वाले गिरोह हुए गिरप्तार जानिए कैसे
थाना उरगा क्षेत्र में कुछ दिनो से लगातार अज्ञात नकाबपोश व्यक्तियों के द्वारा सड़क निर्माण में लगी कम्पनियों के डम्प लोहे के प्लेट राड़ चेनल एंगल की चोरी की सुचनाए प्राप्त हो रही थी, एवं दिनांक 11.03.2024 के मध्य रात्रि भी 10-12 अज्ञात नकाबपोश व्यक्तियों के द्वारा काम में लगे मजदुरो को नींद से उठाकर डरा धमकाकर एवं मारपीट कर 06 नग लोहे का प्लेेट कीमति 45000रू. को लुट कर योद्धा पीकप गाड़ी एवं स्कापियो गाड़ी में भरकर ले गए उक्त घटना के संबंध में तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी, को अवगत कराया गया जिनके द्वारा तत्काल प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त होने पर अति.पु.अधीक्षक युबीएस चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक भुषण एक्का के मार्गदर्शन में प्रार्थी भूरे सिंह चौहान पिता स्व जगराम सिंह निवासी दीनदयायल कालोनी मंगला बिलासपुर की रिपोर्ट पर प्रथम सुचना पत्र दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी कर प्रथम में संलिप्त तीन आरोपी तथा 03 विधि के साथ संघर्षरत् बालको को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई
तथा पुछताछ के दौरान आरोपियों के द्वारा बताया गया कि मुख्य आरोपी धनेश उर्फ सन्नाटा, इन्द्रपाल, सूरज साहू, हितेश सारथी और हेमंत वाद्यक एवं आयुष रात्रे के द्वारा प्लान बनाकर घटना को अंजाम दिया गया है जो अभी फरार है जिनका नाम प्रकरण में जोड़कर पतासाजी की जा रही है। लुटे हुए 06 नग सैन्ट्रींग प्लेट कीमति 45000रू. को जर्वेे के कबाड़ी खिलेश्वर देवांगन से जप्त किया गया एवं उसे भी घटना में धारा 411 भादवि के तहत आरोपी बनाया गया है, घटना में प्रयुक्त वाहन योद्धा पीकप सीजी 12 बीएल 3194 व स्कापियो वाहन सीजी 12 एवी 2614 को जप्त किया गया है एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।