स्लग- गमगीन माहौल में विधायक पुत्र महेन्द्र सिंह परिहार का हुआ अंतिम संस्कार,
पिता की छत्रछाया में छोड़ गया दो ननिहाल पुत्र।
रिपोर्ट राहुल शर्मा
एंकर:- डग, सुसनेर विधायक भेरू सिंह परिहार( बापू) का पुत्र ,डग पंचायत समिति प्रधान कालीबाई का पोता महेंद्र सिंह परिहार टीनू उम्र लगभग 32 वर्ष का लंबी बीमारी के दौरान दिल्ली नोएडा के चिकित्सालय में अंतिम सांस ली, जैसे ही खबर ग्राम रतनपुरा डग, बड़ोद, सुसनेर में दुनिया को छोडने की लगी, वैसे ही माहौल गमगीन हो गया, इधर पिता भेरू सिंह बापू व परिजनों के नेत्र आंसुओं से तर बतर थे, , अंतिम संस्कार बुधवार प्रात: 10 बजे की जानकारी लगने पर सोयत सुसनेर, नलखेड़ा, आगर ,बडोद, झालावाड़, भवानी मंडी, डग, चोमेला, आलोट ,से लोगों का अंतिम संस्कार में पहुंचने का क्रम देर तक जारी रहा, शव यात्रा में लगभग 3000 लोग पहुंचे ,टीनू अपने पिता की छत्रछाया में अपने दो पुत्र छोड़ गया, शव यात्रा में कई दिग्गज बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी पहुंचे।