मोदी की गारंटी से महिलाओ के चेहरे पर आ रही मुस्कान : NN81

Notification

×

Iklan

मोदी की गारंटी से महिलाओ के चेहरे पर आ रही मुस्कान : NN81

29/03/2024 | March 29, 2024 Last Updated 2024-03-29T05:15:37Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट 





मोदी की गारंटी से महिलाओ के चेहरे पर आ रही मुस्कान - सरोज पाण्डेय



कांग्रेस बन रही विकास मे बाधा


एमसीबी।


भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पाण्डे का आगमन एमसीबी जिला मे हुआ । जहा मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के शक्ति केंद्र मे नुक्क्ड़ सभा का आयोजन किया गया ।



  स्थानीय विधायक व मंत्री श्याम बिहारी ने इस अवसर पर कहा की जिस प्रकार प्रदेश मे आप लोगो ने सरकार बनाने मे सहयोग किया है उसी तरह केंद्र मे भी आज डबल इंजन के सरकार की आवश्य्कता है जिससे विकास मे गति आयेगी और क्षेत्र का भरपुर् विकास होगा। 


वही कोरबा लोक सभा के प्रत्याशी सुश्री सरोज पाण्डेय ने कही की छत्तीसगढ़  प्रदेश की सरकार द्वारा चुनाव से पूर्व किये वादे मे महतारी बंदन योजना को  लेकर घोषणा की थी जो महिलाओ के खाते मे प्रत्येक माह 1000 हजार रुपए अंतरित किया जायेगा जो प्रदेश की 70 लाख महिलाओ के खाते मे अंतरित कर मोदी की गारंटी पुरी की गई जिससे आज महिलाओ के चेहरे पर मुस्कान दिख रहा है। 

       


उन्होंने आगे कहा कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने ऐसे सांसद को देखा है जिसने चुनाव जीतने के बाद कभी क्षेत्र की ओर मुड़कर झांका तक नहीं । आज जब हम गांव-गांव पहुंच रहे हैं तो जनता स्वयं कांग्रेस सांसद को कार्यकाल के दौरान लापता होना बता रही है, साथ ही उन्होंने विकास कार्य करना तो दूर क्षेत्र की जनता का सुख दुख भी नहीं बांटा और हमेशा केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रहित में लिए गए फैसले का सदन में विरोध करती रहीं । 



केंद्र की मोदी के सरकार द्वारा धारा 370 एक ऐसा धारा है  जिसे  हटाने के लिए  भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं के द्वारा निरंतर आवाज उठाती रही । जिसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देश के प्रधान मंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार  ने धारा 370  पर बड़ा फैसला  ले हटा दिया और  देश को एक नया मुकाम हासिल हुई ।



मै आप लोगो के इसी आशा और विस्वास के साथ आप लोगो के  पास आई हु जिस तरह से आप लोगो ने प्रदेश मे भाजपा की सरकार बनाने मे सहयोग किया है उसी तरह केंद्र मे मोदी जी अर्थात डबल इंजन की सरकार की आवश्य्कता है जिसके प्रतिनिधि के रूप मे आप लोगो के पास आई हूं।