भगवान शंकर की चिंता करने से जीवन सुख में होता है कथा वाचक ने कहा : NN81

Notification

×

Iklan

भगवान शंकर की चिंता करने से जीवन सुख में होता है कथा वाचक ने कहा : NN81

05/03/2024 | मार्च 05, 2024 Last Updated 2024-03-05T17:52:21Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन गंजबासौदा

 जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा


स्लगन---- भगवान शंकर की चिंता करने से जीवन सुख में होता है कथा वाचक ने कहा।



गंजबासौदा ग्राम बिस्कावली में हरिहर धाम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव श्री रुद्र महायज्ञ के अवसर पर आयोजित श्री शिव महापुराण कथा के भारत राष्ट्र गौरव सम्मान से सम्मानित कथा व्यास डॉ अभिषेक कृष्ण शास्त्री ने शिव कथा का वाचन करते हुए कहा यदि शिव पुराण की कथा संसार की चिंता का शमन करके हमारे हृदय में भगवान शंकर के चिंतन को प्रकट करती है भगवान आशुतोष की भक्ति को बढ़ाने वाली यह अद्भुत कथा है शास्त्री जी ने भगवान शिव के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सिर्फ तत्व के चिंतन से हृदय को बल मिलता है शिव विश्वास है शिव विश्राम का आश्रय हमको निर्भय निर्भीक बनाता है।