जिला मैनपुरी थाना भोगांव में विद्युत विभाग की लापरवाही से करंट लगने से पालतू गाय की मौत हो गई।
तहसील भोगांव के ग्राम छोकरिया में जा रही 11000 की लाइन से एक पल पर लगे डीपी पर तार काफी दिनों से जर्जर हो रहे तारों में फाल्ट होने से तार खंभे से लग गया
जिससे जमीन बंधी लगभग 20 फुट दूर तक करंट आ जाने से गाय की मौके पर ही मौत हो गई मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन, जे ई विद्युत विभाग आश्वासन देकर उच्च अधिकारियों को सूचित कराया।
संवाददाता -सत्येंद्र कुमार शाक्य