जनपद झांसी के थाना टोड़ी फतेहपुर में रात के समय महिला को बंधक बनाकर मारपीट की और लूट की घटना को अंजाम देकर अज्ञात लुटेरे फरार हो गये : NN81

Notification

×

Iklan

जनपद झांसी के थाना टोड़ी फतेहपुर में रात के समय महिला को बंधक बनाकर मारपीट की और लूट की घटना को अंजाम देकर अज्ञात लुटेरे फरार हो गये : NN81

12/03/2024 | मार्च 12, 2024 Last Updated 2024-03-12T06:53:23Z
    Share on

 जनपद झांसी के थाना टोड़ी फतेहपुर में रात के समय महिला को बंधक बनाकर मारपीट की और लूट की घटना को अंजाम देकर अज्ञात लुटेरे फरार हो गये।


टोड़ी फतेहपुर के मोहल्ला बड़ागंज में रात करीब 1 बजे रूपम चौरसिया के मकान पर लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया।

पीड़ित द्वारा बताया गया कि घर पर ही मेरी किराना की दुकान है रात के 1 बजे के लगभग लुटरे मेरे मकान से बिजली का लगा हुआ पोल के सहारे मेरे घर के अंदर घुस आये में छत बाले कमरे में सो रहा था जिसकी लुटेरों ने बाहर से कुंदी लगा दी और जीना से होते हुए नीचे आये जहाँ मेरी मां ऊषा चौरसिया सो रही थी उनको तमंचे और चाकुओ के दम पर हाथ बांधकर बंधक बना कर मारपीट करने लगे और धमकी दी कि अगर घर मे रखा सोना चांदी व रूपये नही दिए तो तुम्हारे लड़का और बहू को जान से मार देंगे मेरी माँ ने भयभीत होकर घर मे रखा एक सोना का हार और एक लाख 80 रुपये दे दिये।

लुटेरों ने लूट की घटना को उस समय अंजाम दिया जब समूचे मुहल्ले में बिजली नही थी जिससे रोड लाईट तक बन्द थी जिसे बिजली विभाग द्वारा पूरे सर्किट की बिजली को काट दिया गया था।जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा बिजली विभाग से की भी गई थी पर  टोड़ी फतेहपुर विद्युत उपकेन्द्र पर बिजली विभाग चल रही तानाशाही के चलते कोई सुनवाई नही की गई थी।


लुटेरे लाखो रुपये की डकैती की घटना की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये।

उक्त घटना को लेकर नगर के व्यापारियों में भारी रोष है व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अमित गुप्ता द्वारा चेतावनी दी गई कि अगर पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा शीघ्र नही किया तो समूचे व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों को बन्द कर देगें।


झाँसी से सतेंद्र सागर की रिपोर्टL