खबर: पति ने की पत्नी की हत्या, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
मंगलार कानपुर थाना
नवाबगंज अतंर्गत नवावगंज में जागेश्वर मंडी से कटरी की और सुनसान
जगह पर शानिवार देर रात पति ने शादी में ले जाने के बहाने पत्नी पर
हसिया से ताबड़तोज़ वार किया और भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर
पहुंची नवाबगंज पुलिस ने महिला को एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया जहां रविवार सुबह उपचार के
दौरान जसकी मौत हो गई ।
महिला के स्वजनों ने आरोपित
पति व ससुरालियों के
खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज
कराई है। पुलिस की आरोपित
पति फगुनी को गिरफ्तार कर
लिया है। मृतक पत्नी की मां ने पति और ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने और
हत्या में सहयोग करने की बात कही, वहीं आरोपी के मां बाप ने
आरोप को निराधार और झूठा बताया।। आरोपी
फागुनी के माता-पिता ने
बताया शादी के 15 साल बीत
जाने के बाद पति पत्नी दोनों में झगड़ा होता रहता था, उनके तीनो बच्चों को आरोपी फागुनी के माता-पिता व छोटे भाई लालन- पोषण कर रहे थे।
आरोपी फागुनी की नशे बाजी और आपस में पति -पत्नी के ग्रह क्लेश के
चक्कर में घरवालों ने 10 साल पहले ही घर से बाहर निकाल दिया था। वह मकड़ी खेड़ा में किराए के मकान में रह रहा था। कई वार पति-पत्नी की लड़ाई
झगड़े के चक्कर में बड़ी बेटी उनके मकान से भाग
कर बनियापुर अपने दादा-दादी के पास आ जाती थी, जिससे बाद में दादा-दादी उसे
अपने घर रखने लगे थे, लेकिन मृतक बहू अपनी बेटी को सास ससुर के घर से जबरदस्ती ले आई थी और पति के साथ किराए के मकान में रहते थे
लेकिन शनिवार की रात फागुनी ने शादी में चलने के लिए पत्नी और बच्चों
को मना लिया और देर रात जागेश्वर मंदिर से कतरी की और जा रहे सुनसान रास्ते पर पत्नी पर धारदार हथियार से वार कर दिया। राहगीरों ने जब
उसे पकाने का प्रयास किया तो वह हथियार लहराते हुए भाग निकला। इसके
बाद राहगीरों ने नवाबगंज थाना को घटना की पूरी जानकारी दी। घटना की जानकारी होते ही नवाबगंज धाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला
को एलएलआर हॉस्पिटल ले गई जहां उपचार के दौरान रविवार को उसकी
मौत हो गई।
संवाददाता: प्रवीण त्रिपाठी कानपुर नगर