*
नैनपुर/मंडला
सत्येंद्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से
9399424203
*न.पा. मे पी०आई०सी०का गठन चार पार्षदों के चेहरे बदले **
विगत दिनों पूर्व में नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी अन्य पार्षदों के साथ कांग्रेस की पार्टी से इस्तीफा दिया इसके पश्चात उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली जिसके चलते पूर्व में बनाई गई पी आई सी समिति कांग्रेसी पार्षदों के इस्तीफा देने से भंग कर दिया गया और नई पी.आई. सी.का गठन किया गया कार्यालय नगरपालिका परिषद नैनपुर अध्यक्ष महोदया कृष्णा पंजवानी के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 70, 71 के अंतर्गत पी०आई०सी० का गठन किया जिसमें पार्षद सुशीला चौरसिया "समापति"सामान्य प्रशासन विभाग राजाराम शर्मा "सभापति"जलकार्य तथा सीवरेज विभाग पिंकी चौधरी जी "सभापति"लोकनिर्माण, उद्यान, विद्युत एवं यांत्रिकीय विभाग प्रदीप चौरसिया "सभापति"राजस्व वित्त एवं लेखा विभाग निशा चंद्रौल "सभापति" स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग लक्ष्मी परते जी "सभापति' योजना, यातायात, परिवहन एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग संजूलता वैष्णव"सभापति" शहरी गरीबी उपशमन विभाग दिया गया
*पी०आई०सी० में सभापति पद न मिलने से नाराज पार्षदों ने दिया सलाहकार समिति से इस्तीफा*
पी०आई०सी० के गठन को लेकर नाराज पार्षद वार्ड क्रमांक 13 के मोहित झरिया के द्वारा सलाहकार समिति के पद से तत्काल इस्तीफा दिया गया उनके द्वारा बताया गया की आखिरी समय तक उनमें से सभापति पद के लिए चयनित किए जाने की बात कही गई किंतु सूची जारी होने के बाद उन्हें सभापति पद नहीं दिया गया वार्ड क्रमांक 2 की पार्षद निकिता शर्मा वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद कुसुम यादव व वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद सुनील विश्वकर्मा वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद करण इनवाती के द्वारा पूर्व में अपने पद से इस्तीफा दिया जा चुका है