छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपूत
स्लग :- बांगो थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा का नम आँखो से विदाई, नव पदस्थ उपनिरीक्षक लक्ष्मण खुटे का हुआ स्वागत।
बांगो थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा का बांगो पुलिस स्टॉफ द्वारा नम आँखो से विदाई दी गई, निरीक्षक श्री वर्मा का तबादला ऊरगा थाना माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश से हुआ वही उपनिरीक्षक लक्ष्मण खुटे ने बांगो थाना का प्रभार संभाला, निरिक्षक कृष्ण कुमार वर्मा सहज सरल विचार धारा के व्यक्तित्व हैं, अपने व्यवहार के साथ पुलिस स्टॉफ का व्यवहार जनताओ के अनुकूल करना उनकी एक अलग ही कला हैँ, अपने कार्यकाल मे स्टाफ मे भी समान्य व्यवहार बनाये रखे, विदाई से क्षेत्र के ग्रामीणों समेत जनप्रतिनिधियों मे भी काफ़ी निराशा देखि गई, क्युकी वर्मा जी के कुशल नेतृत्व जनसंपर्क से जनताओं और पुलिस के बिच आपसी अमंजस्य बैठने का बड़ा योगदान रहा। क्षेत्र मे चोरी, तस्करी, शराब बिक्री पे लगातार काम करने पर अपराध मे भी अंकुश लगा हैँ, वही अपने कार्यकाल मे पिछले पेंडिंग केसेस का भी निकाल करने मे थाना प्रभारी कृष्ण कुमार का भरपूर प्रयास रहा, वही नव पदस्थ उपनिरीक्षक लक्ष्मण खुटे स्वागत पुलिस स्टॉफ ने किया।