अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आष्टा ने शहीद दिवस मनाया,अमर शहीदों को अर्पित की पुष्पांजलि
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
आष्टा । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई आष्टा ने शहीद भगत सिंह महाविद्यालय में शहीद दिवस मनाया । कार्यक्रम के दौरान सर्व प्रथम मां भारती को अंग्रेजों की बेड़ियों से मुक्त करने के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमने वाले मां भारती के वीर सपूत अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के छायाचित्र पर माल्यार्पण व पुष्प चढ़ाकर नमन किया । तत्पश्चात बलिदान दिवस पर नगर अध्यक्ष देवेन्द्र बागवान ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, जी की जीवन पर प्रकाश डाला ओर बताया की छोटी सी उमर मैं अंग्रेजी सत्ता के विरुद्ध जाकर अंग्रेजों के खिलाफ क्रांति की चिंगारी फूंक कर देश में क्रांति कि अलख जगाई और अंग्रेजों की बेड़ीयो से मां भारती को मुक्त करवाने के लिए 23 साल की उम्र में ही हंसते हंसते फांसी पर झूल गए । ऐसे वीर शहीदों से हमे प्रेरणा लेनी चाहिए । कार्यक्रम में भाग सयोजक प्रद्युम्न राजपुत, नगर सह मंत्री नरेन्द्र जाट, राहुल जाट, नरेंद्र मंडलोई, मोहित मेवाड़ा, गोविंद मेवाडा, सुमित बगाना, भारत सोनी, निखिल गोस्वामी, संदीप पटेल, श्याम राजपूत, अभिषेक मलासिया सर्वेश जाटव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।