खबर: कानपुर डीसीपी ट्रैफिक ने बिना दस्तावेज वाले और अनफिट ई-रिक्शा को कबाड़ नीति के तहत चलन से बाहर करने की अपील की।
कानपुर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए सोमवार से बिना दस्तावेज चलने वाले ई-रिक्शों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने चारों जोन के यातायात निरीक्षकों को अलग-अलग चौराहों पर अभियान शुरू करने के लिए बुधवार को निर्देश जारी किए हैं। आरटीओ व स्थानीय पुलिस की भी मदद लेने के लिए कहा।
डीसीपी ने बताया कि ई-रिक्शा चालकों व मालिकों को स्पष्ट कर दिया गया है कि लाइसेंस से लेकर वाहन की फिटनेस आदि से संबंधित सभी दस्तावेज पूर्ण कर लें। मंगलवार को ई रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर कुछ जगह दस्तावेजों की चेकिंग कर जागरूक किया गया। सोमवार से कार्रवाई शुरू की जाएगी। इसके बाद बचने वाले वैध ई रिक्शों के संचालन के लिए रूट निर्धारण की व्यवस्था की जाएगी।
ई-रिक्शा एसोसिएशन ने संभागीय परिवहन अधिकारी से मिलकर अनफिट रिक्शा को कंडम घोषित कर कबाड़ नीति के तहत चलन से बाहर करने की अपील की। आरटीओ विभाग में 41 हजार ई-रिक्शा दर्ज हैं। इनमें से करीब 10 हजार अनफिट हैं। इन वाहनों की फिटनेस और टैक्स के कागजात अधूरे हैं।
संवाददाता: विकास कुमार सिंह कानपुर नगर