बंजारी पंचायत कर रोजगार सहायक के खिलाफ शिकायत अधिकारी बोले जांच कर कि जाएगी कार्यवाही : NN81

Notification

×

Iklan

बंजारी पंचायत कर रोजगार सहायक के खिलाफ शिकायत अधिकारी बोले जांच कर कि जाएगी कार्यवाही : NN81

05/03/2024 | मार्च 05, 2024 Last Updated 2024-03-05T09:32:17Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपूत

स्लग :- बंजारी पंचायत कर रोजगार सहायक के खिलाफ शिकायत। अधिकारी बोले जांच कर कि जाएगी कार्यवाही,



युवा कांग्रेस कोरबा के द्वारा पंचायत चलो महाअभियान के दौरान पाली तानाखार विधानसभा के पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बंजारी पहुंची युवा कांग्रेस की टीम जिस दौरान ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत बंजारी के भ्रष्ट से लिप्त रोजगार सहायक अमित जायसवाल की शिकायत की , ग्रामीणों ने बताया कि रोजगार सहायक के द्वारा तलाब डबरी निर्माण कार्य स्वीकृति करा कर 5 हजार रुपए की मांग किया जाता है,


तथा हितग्राहियों के पास पैसा न होने की स्तिथि में बकरा पार्टी मांगा जाता, ग्रामीणों ने यह भी बताया कि रोजगार सहायक के द्वारा मांगपत्र भरने के दौरान एवम जॉब कार्ड में नाम जोड़वाने तथा नया जॉब कार्ड बनवाने के लिए भी पैसा का मांग किया जाता है, जनताओं से  भ्रष्ट से लिप्त भ्रष्ट से लिप्त रोजगार सहायक की शिकायत मिलने पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कार्यक्रम अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा को फोन के माध्यम से मौखिक जानकारी दिए एवम जांच कराकर भ्रष्ट से लिप्त रोजगार सहायक को तत्काल हटाने की मांग किए।