शिवरात्रि के उपलक्ष में हिंदू उत्सव समिति ने किया प्याऊ का शुभारंभ : NN81

Notification

×

Iklan

शिवरात्रि के उपलक्ष में हिंदू उत्सव समिति ने किया प्याऊ का शुभारंभ : NN81

09/03/2024 | मार्च 09, 2024 Last Updated 2024-03-08T19:06:58Z
    Share on

 शिवरात्रि के उपलक्ष में हिंदू उत्सव समिति ने किया  प्याऊ का शुभारंभ


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 



आष्टा । प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी हिंदू उत्सव समिति के द्वारा राजेश शर्मा के निवास के समक्ष इंदौर भोपाल राजमार्ग पर  राहगीरों के कंठ की प्यास बुझाने के लिए प्याऊ का शुभारंभ किया । हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष रूप सिंह ठाकुर ने वैदिक मंत्रों के द्वार पूजा अर्चना की बाबा महाकाल और वरुण देवता की पूजा की पतरा परिवार के सहयोग से यह प्याऊ ब्राह्मण परिवार पुरी ग्रीष्म ऋतु  राहगीरों के लिए  जल सेवा करता है । इस अवसर पर इस अवसर पर पूर्व मंडी सदस्य समाजसेवी अके सिंह ठाकुर, मोहनलाल आर्य, मुकेश कुमार आर्य, रूप सिंह ठाकुर, पत्रकार शोभाल सिंह ,रूप चंद्र जैन ,मोहन मालवीय ,डॉक्टर श्रवण  ठाकुर ,लोकेंद्र भावसार ,राजेश शर्मा ,मयंक शर्मा  आदि मौजूद थे