नवागत एस डी एम का कुक्षी के विभिन्न संगठनों ने स्वागत किया।
धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया
कुक्षी (नि प्र) नर्मदा पुरम संभाग के होशंगाबाद जिले से स्थानांतरित होकर बतौर कुक्षी अनुविभागीय दंडाधिकारी पदस्थ हुए प्रमोद सिंह गुर्जर के कुक्षी आगमन पर स्वागत का सिलसिला जारी है। इसी तारतम्य में नगर के विभिन्न संगठनों ने उनका शब्दो के मोती और पुष्पों की माला से स्वागत किया गया। नगर की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में अग्रणी संस्था युवा मंच, नगर सुरक्षा समिति, स्काउट एंड गाइड, सहित विभिन्न संगठनों की ओर वरिष्ठ पत्रकार पं. मनोहर मंडलोई, समाजसेवी डॉ. निर्मल कुमार पाटीदार, शासकीय अधिवक्ता राजेंद्र कुमार गुप्ता, युवा नेता हर्षित मुकाती, आयुक्त जिला मुख्यालय स्काउट भूपेंद्र वर्मा, युवा मंच के अध्यक्ष रवि पुनमचंद जैन आदि शामिल थे।