*थाना पार्वती पुलिस द्वारा 04 स्थाई वारंटी एवं 01 गिरफ्तारी वारंटी को पकड़ा।
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मंयक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं श्री आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पार्वती चिन्मय मिश्रा को थाना क्षेत्र में आगामी चुनाव के दृष्टीगत फरार एवं स्थाई वारंटीयो की गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये है।
घटना क्रम व पुलिस द्वारा कार्यवाही – वर्ष 2023 में माननीय न्यायालय से जमानत से तीन वारन्टी के 04 स्थाई वारन्ट एवं एक आरोपी का 01 गिरफ्तारी वारन्ट जारी किया गया था। फरार तथा स्थाई/ गिरफ्तारी वारन्टियो के निवास स्थान पुलिस के द्वारा समय समय पर दबिश दी गई लेकिन स्थाई वारन्टी की गिरफ्तारी का हरसंभव प्रयास किया गया लेकिन स्थाई वारन्टी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था । दिनांक 14.04.24 को मुखबिर सुचना मिली कि आर.टी. नंबर 242/19 धारा 294,323,506 भादवि का थाना पार्वती का स्थाई एक स्थाई वारन्टी वर्तमान में अपने घर पर है । मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर मय फोर्स के ग्राम लसूडिया सुखा पहुँचकर घेराबंदी कर स्थाई वारंटी को घर लसूडिया सुखा से गिरफ्तार किया ।
इसी प्रकार वर्ष 2023 से प्रथम सत्र न्यायालय आष्टा के प्रकरण नं. 33/22 धारा 354,354(ग), 506 भादवि ,7/8 ,9/10,11/12 पाक्सों एक्ट एंव एससी नं. 138/21 धारा 363,366,376,506 भादवि 5/6 पाक्सों एक्ट का स्थाई वारंटी तीन प्रकरणो में जमानत से फरार स्थाई/ गिरफ्तारी वारन्ट बालाजी रेस्टोरेंट के सामने बायपास चौपाटी के सामने खडा है सूचना पर मौके पर पहुचे और मुताबिक हुलिए का व्यक्ति मिला जो थाना पार्वती का स्थायी एवं गिरफ्तारी वारन्टी होने से मौके पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
नाम वारंटी – 1. अमृतलाल पिता गंगाराम मेवाडा उम्र 37 साल निवासी लसूडिया सुखा
2. अभिषेक मेवाडा पिता नन्नुसिंह मेवाडा उम्र 24 वर्ष नि. ग्राम कुमडावदा हाल ग्राम दलपतपुरा थाना आष्टा
वारंटी हरपाल पिता अचलसिंह मेवाडा उम्र 34 वर्ष निवासी लोरासखुर्द थाना पार्वती जिला सीहोर की मृत्यु होने से वारन्टी का मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया।
सराहनीय भूमिका - उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पार्वती उनि चिन्मय मिश्रा, उनि हरिनारायण वर्मा. प्र.आर. 50 जगदीश, प्र.आर. 477 अम्भूनाथ पाण्डेय, प्र.आर. 732 दिनेश सिसोदिया प्र.आर. 46 मनोज, आर. 429 राजकुमार, आर. 200 राहुल वर्मा, 433 सोमपाल वर्मा, 139 कुन्दन चौधरी, आर. 422 दुर्गाप्रसाद, आर.810 गोपाल, आर. 826 सचिन कालेन, आर. 420 अभिषेक म.आर. 756 रंजना सै. 142 मानसिंह, सै. 398 सुनिल सै. 104 जितेन्द्र ठाकुर, सै. 137 जितेन्द्र पोलाया तथा थाना पार्वती पुलिस का सराहनीय योगदान रहा ।